कलेक्टर रानू साहू,जितेंद्र शुक्ल और तारण सिन्हा का भी तबादला
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने बीती रात आईएएस अफसरों के प्रभार में बदलाव किया गया है। जिसमें कुछ जिलों के कलेक्टर से लेकर विभिन्न विभागों को सचिव शामिल हैं। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी हुए हैं।
Also read:अब राज्य स्तर के तबादले विभागीय मंत्री करेंगे,3 साल से लगी थी रोक
राज्य सरकार के जारी आदेश के मुताबिक जनक प्रसाद पाठक विशेष सचिव वन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण को केवल खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार आवास एवं पर्यावरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
जनक प्रसाद पाठक द्वारा विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार आवास एवं पर्यावरण विभाग का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से सुब्रत साहू भारतीय प्रशासनिक सेवा 1992 अपर मुख्य सचिव केवल आवास एवं पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। शेष प्रभार यथावत रहेगा।
राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी।#IasTransfers#ChhattisgarhNews #chhattisgarh pic.twitter.com/uC40J0XJ1A
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 28, 2023
डॉ तम्बोली अय्याज फकीर भाई विशेष सचिव कृषि विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार नोडल अधिकारी नरवा गरवा घुरवा बाड़ी एवं छत्तीसगढ़ गोधन योजना प्रभारी अधिकारी माटी पूजन अभियान, संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा सदस्य सचिव नरवा मिशन संचालक कृषि को केवल संचालक कृषि तथा संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शेष प्रभार यथावत रहेगा।
Also read:छत्तीसगढ़ में 8 जिलों के पुलिस कप्तान बदले
डॉ तंबोली फकीर भाई द्वारा विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अलरमेल मंगई डी केवल सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के प्रभार से मुक्त होंगी,शेष प्रभारी यथावत रहेगा।
आदेश के मुताबिक रानू साहू कलेक्टर जिला रायगढ़ को संचालक कृषि के पद पर पदस्थ करते हुए संयुक्त सचिव कृषि विभाग तथा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य मंडी बोर्ड एवं प्रभारी अधिकारी युवा मितान क्लब का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
धान खरीदी महाभियान
(27 जनवरी 2023 तक)#CGModel #NYAYke4Saal #CGKeKhushhaal4Saal #Chhattisgarh@bhupeshbaghel @AgriCgGov pic.twitter.com/PYIhkMerVL
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 27, 2023
पदुम सिंह एल्मा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य मंडी बोर्ड को कलेक्टर बेमेतरा पदस्थ किया गया है। सारांश मित्तर प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ रोड एवं अधोसंरचना विकास निगम तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री गतिशील प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
सारांश मित्तर द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) रायपुर का कार्यभार ग्रहण करने से रितेश कुमार अग्रवाल केवल मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी चिप्स रायपुर के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे, शेष प्रभार यथावत रहेगा।
जितेंद्र कुमार शुक्ला कलेक्टर बेमेतरा को संयुक्त सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग पदस्थ करते हुए संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel के प्रयासों से @BastarDistrict में वर्षों से बंद विद्यालय खुले, सड़कों का निर्माण शुरू हुआ और अब बस्तर में खुला देश का सबसे पहला रुरल इंडस्ट्रियल पार्क #RIPA #CGModel pic.twitter.com/6Exi55V0iy
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 27, 2023
रिमिजियुस एक्का सचिव छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव नगरी प्रशासन विकास विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। तारण प्रकाश सिन्हा कलेक्टर जांजगीर चांपा को कलेक्टर रायगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया है।
नम्रता गांधी संयुक्त सचिव मंत्रालय को संचालक पेंशन के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। नम्रता गांधी द्वारा संचालक पेंशन का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से नीलकंठ टेकाम केवल संचालक पेंशन के कार्यभार से मुक्त होंगे।
.@BastarDistrict के तुरेनार में देश का पहला 'महात्मा गांधी रुरल इंडस्ट्रियल पार्क'
– मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने किया जनता को समर्पित।#chhattisgarh #cgmodel #RIPA pic.twitter.com/69jakqhAPE
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 27, 2023
ऋचा प्रकाश चौधरी कलेक्टर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही को कलेक्टर जिला जांजगीर चांपा पदस्थ किया गया है। इसी तरह प्रियंका महोबिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी को कलेक्टर जिला पेंड्रा गौरेला मरवाही पदस्थ किया गया है।
रोक्तिमा यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी किया गया है। रीता यादव अपर कलेक्टर जिला कोरिया को स्थाई रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद के पद पर पदस्थ किया गया है।
राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के प्रभार भी बदले
चेतन बोरघरिया विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मुख्यमंत्री सचिवालय से अवर सचिव जनसंपर्क विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार उप महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ संवाद नया रायपुर अटल नगर भेजे गए हैं। वहीं विशाल कुमार महाराणा अवर सचिव जनसंपर्क विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार उप महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ संवाद नया रायपुर अटल नगर से डिप्टी कलेक्टर सरगुजा अंबिकापुर भेजे गए हैं।