12 साल की नरगिस को विशेष अनुमति मिली छत्तीसगढ़ शासन से
बालोद। जिले की बेटी नरगिस खान ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। शहर में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा नरगिस अब सीधे दसवीं बोर्ड की परीक्षा देगी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल Chhattisgarh Board of Secondary Education और प्रदेश सरकार ने इस पर मुहर लगा दी है।
मुख्यमंत्री से मांगी थी अनुमति, पिता ने भी किया सहयोग
नरगिस खान विशेष अनुमति के तहत 10वीं की परीक्षा देगी। छात्रा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कक्षा दसवीं की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मांगी थी और बालोद दौरे के दौरान सीएम ने इसके लिए हामी भी भर दी थी। अब अधिकारिक तौर पर इसकी अनुमति मिल चुकी है। शिक्षकों ने बताया कि नरगिस लंच के समय अक्सर हमारे पास आती थी और 10वीं कक्षा के विषयों की पढ़ाई करती थी।
कक्षा सातवीं की छात्रा नरगिस ने बताया कि उसके सपनों को पूरा करने में उसके पिता फिरोज खान ने पूरा सहयोग दिया। पिता ने उसकी प्रतिभा को पहचाना और ये फैसला लिया कि उनकी बच्ची सातवीं से सीधे दसवीं की परीक्षा दे। स्कूल ने भी कहा कि उन्हें अपनी छात्रा पर गर्व है। शिक्षिका हेमलता वर्मा ने कहा कि नरगिस का आईक्यू लेवल बहुत अच्छा है।
सचिव ने दी अनुमति, 2023 की परीक्षा में होंगी शामिल
माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल Secretary Professor VK Goyal ने भी छात्रा को सीधे 10वीं की परीक्षा देने की अनुमति दी है। 2023 हाईस्कूल परीक्षा में छात्रा नरगिस खान Nargis Khan शामिल होगी। अधिकारिक अनुमति शनिवार 27 अगस्त को शिक्षा मंडल ने भेज दी है।
स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में वह परीक्षा में शामिल होगी। छात्रा के पिता फिरोज खान ने बताया कि नरगिस की जन्मतिथि 12 जून 2010 है और 1 जुलाई 2022 को वह 12 वर्ष 19 दिन की हो गई। इन्होंने आवेदन दिया था, जिस पर कार्यपालिका और वित्त समिति ने बच्ची के आइक्यू लेवल को देखते हुए सातवीं से सीधे 10वीं की परीक्षा देने का फैसला लिया।
चीफ सेक्रेटरी बनना चाहती है नरगिस, विज्ञान और गणित पसंद
छात्रा नरगिस खान ने बताया कि विज्ञान और गणित उसका पसंदीदा विषय है। उसने कहा कि भविष्य में वो IAS बनना चाहती है और इसके बाद चीफ सेक्रेटरी के पद तक पहुंचना चाहती है। कक्षा सातवीं में पढ़ते-पढ़ते स्वाध्याय रूप से कक्षा दसवीं की परीक्षा देने वाली नरगिस छत्तीसगढ़ की पहली बच्ची होगी। आत्मानंद विद्यालय के साथ-साथ पूरे बालोद जिले के लिए यह गर्व की बात है।
—