Advertisement Carousel

बेमेतरा: ईंट भट्टा कारोबारियों की सरहानीय पहल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप और कलेक्टर विलास संदीपान भोस्कर के मार्गदर्शन में ग्राम कंडरका और बेरला कलाँ के ईंट भट्टा व्यवसायियों द्वारा जनभागीदारी के तहत ईंट भट्टा श्रमिकों के बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन की शुरूआत की गई। कंडरका के हाई स्कूल में आयोजित इस समारोह में भट्टा व्यवसायियों द्वारा श्रमिकों के बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म, स्कूल बैग और जूते भी वितरित किये गये। इस अवसर पर कलेक्टर विलास संदीपान भोस्कर ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज का बेहतर विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि सभी को शिक्षा मिले इसके लिए समाज के सभी वर्गों के लोगों को योगदान देना चाहिए।

इस अवसर पर जिले के एसपी अरविंद सिंह, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी और बेमेतरा जिले के ईंट भट्टा व्यवसायी भी मौजूद रहे।