भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का जोरदार
ढंग से हुआ स्वागत,21 को मैच से पहले 20 को करेंगे प्रैक्टिस
रायपुर। एक दिवसीय मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम गुरुवार 19 जनवरी को शाम करीब 6 बजे स्पेशल चार्टर प्लेन से रायपुर पहुंची।
Also read:बिजली बिल भुगतान प्रणाली होगी अपग्रेड, दो दिन बाधित रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं
रायपुर एयरपोर्ट से लेकर होटल पहुंचने तक के पूरे रास्ते में खेलप्रेमियों ने इन क्रिकेटरों का स्वागत किया। होटल पहुंचते ही टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का स्वागत छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे से किया गया।
खिलाड़ियों ने भी छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे को देर तक अपने कंधे पर सजाये रखा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांडया, गेंदबाज मोहम्मद सिराज, तेज गेंदबाज उमरान मलिक, विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर सहित कई खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे को धारण किया।
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी राजकीय गमछा को पहनकर काफी प्रसन्न दिखाई दिए। India-New Zealand cricketers were welcomed by the state pot, will also taste Chhattisgarhi flavor
शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंची।#IndvsNZ #INDVSNZODI #INDVSNZODI pic.twitter.com/t98E75VtXQ
— Raipur (@RaipurDistrict) January 19, 2023
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को संरक्षित और उनको एक नई पहचान देने के लिए छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा, छत्तीसगढ़ के राज्य गीत का गायन, अतिथियों का राजकीय गमछा से स्वागत, तीज त्योहारों का परंपरा अनुसार विशेष रूप से आयोजन किया जा रहा है।
पहली बार राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल मैच की तैयारी में रायपुर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तो पूरी तरह से तैयार है ही। मेहमान नवाजी के लिए रायपुर के होटलों में भी शानदार व्यवस्था की गयी है।
Also read:छत्तीसगढ़ में हर साल बन रहा है धान खरीदी का नया कीर्तिमान: बघेल
खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़िया स्वाद से भी परिचय कराया जायेगा। मिलेट्स सूप और मिलेट्स स्लाद के साथ-साथ छत्तीसगढ़िया पारंपरिक स्वाद भी खाने में देखने को मिलेगा।
अपने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी के लिए तैयार है छत्तीसगढ़।
– 21 जनवरी 2023 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए रायपुर पहुंचे खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ी परंपराओं का निर्वहन करते हुए राजकीय गमछे से किया गया आत्मीय स्वागत।@BCCI pic.twitter.com/aghtcMP2tn
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 19, 2023
रायपुर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को दुधिया रोशनी में मैच खेला जायेगा। ये पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच है, लिहाजा स्टेडियम पूरी क्षमता के साथ भरी होगी।
Also read:छत्तीसगढ़ में पहली बार घुटना प्रत्यारोपण के लिए पूर्णतः ऑटोमेटिक रोबोट की सुविधा
भारतीय टीम के हैदराबाद में फार्म को देखते हुए रायपुर में भी दिलचस्प मैच की उम्मीद है। इससे पहले शुक्रवार को दोनों टीमें प्रैक्टिस के लिए उतरेगी।