कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले पहुंची ईडी
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में 24 से 26 फरवरी को होने वाले कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन से पहले प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने प्रदेश में 12 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं के घर छापा मारा है। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव सहित तमाम नेताओं के घर सुबह 5 बजे से ईडी की टीम दबिश देने पहुंची है। टीम यहां दस्तावेजों को खंगाल रही है। जांच पड़ताल कर रही है।
इसमें छत्तीसगढ़ में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त श्रम मंडल के अध्यक्ष सनी अग्रवाल के टिकरापारा निवास पर कार्रवाई चल रही है, तो वहीं निगम मंडल सदस्य कांग्रेस नेता विनोद तिवारी के मोवा स्थित निवास औरअवंती विहार स्थित डडसेना के निवास पर छापामारी चल रही है।
The example of politics of vengeance and harassment was seen in Raipur this morning.
Congress party session is going to be held in Chhattisgarh and just 3 days before that ED raids have taken place.
: @Jairam_Ramesh ji. pic.twitter.com/TSvdDlF8mF
— Telangana Pradesh Congress Sevadal (@SevadalTL) February 20, 2023
इसके अलावा कांग्रेस नेता आरपी सिंह, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के दोनों घरों पर ईडी ने छापा मारा है। विधायक के सेक्टर-5 और हाउसिंग बोर्ड के घर में ईडी ने दबिश दी है। गिरीश के घर भी ईडी की टीम पहुंची है। बता दें कि आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी का महाधिवेशन होने जा रहा है।
इसके पहले प्रदेश में बड़े स्तर पर कांग्रेस नेताओं के घर ईडी का छापा पड़ना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले बड़े स्तर पर प्रदेश कांग्रेस नेताओं के घर ईडी का छापा राजनीतिक दिशा की ओर इशारा कर रहा है।
ED conducts raids at premises of several Congress leaders in Chhattisgarh in multi-crore coal scamhttps://t.co/UaOJwVC9DZ
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 20, 2023
इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कह चुके हैं कि भाजपा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। वह ऐसा करके हमें डराना चाहती है पर हम डरने वाले नहीं हैं। बता दें कि इस साल ऐसा पहली बार है कि ईडी ने सीधे किसी कांग्रेसी नेता के घर धावा बोला है।
Also read:छापेमारी पर बोले बघेल- कुछ होना नहीं है, परेशान कर रहे; भाजपा का हथियार है ईडी
लगातार प्रदेश में कोल लेवी के मामले में कार्रवाई चल रही थी, जिसमें कई आईएएस और कोल से जुड़े व्यापारी जेल में ईडी की रिमांड पर हैं। इतने बड़े पैमाने पर कांग्रेसी नेताओं के घर और कार्यालय में छापेमारी कहीं ना कहीं कोल से जुड़े मामले की तरफ इंगित कर रहा है।