तिल्दा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट मुलाकात अभियान के अंतर्गत 23 जनवरी सोमवार को तिल्दा-नेवरा में रहेंगे। सुबह रायपुर पुलिस लाइन हेलिपैड से बघेल रवाना हुए।
मुख्यमंत्री का बलौदाबाजार विधानसभा के दो गांवों सरोरा और बलौदाबाजार विकासखण्ड के पुरैना-खपरी गांव में आमजनता से भेंट-मुलाकात का कार्यक्रम है। वह बलौदाबाजार कलेक्टोरेट कार्यालय में विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे।
अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए रायपुर जिले के बलौदाबाजार-भाटापारा विधानसभा अंतर्गत ग्राम सरोरा हेलीपैड पहुंचे।
जहां जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता ने हेलीपैड पर उनका उत्साहपूर्वक आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री के स्वागत में भारी संख्या में ग्रामीणजन जुटे। Chief Minister Baghel’s chaupal is gathering in Sarora today in the Bhent-Mulaqat campaign
अपने अभियान के आज के पहले चरण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए रायपुर जिले के बलौदाबाजार विधानसभा अंतर्गत ग्राम सरोरा में भेंट मुलाकात स्थल पहुंचे।
कार्यक्रम स्थल में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पुष्पार्पण व माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर राज्यगीत अरपा पैरी के धार के गायन से भेंट–मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने लगभग 14 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने सभी गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधियों का मंच से अभिवादन किया।