मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के कटकोना, पाराडोल
में लगी मुख्यमंत्री बघेल की जन चौपाल
बैकुण्ठपुर। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे दिन 29 जून बुधवार को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के कटकोना, पाराडोल में जन चौपाल को संबोधित करते हुए कई सौगातें दी।
पाराडोल में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि एक तरफ जनप्रतिनिधि, एक तरफ अधिकारी बैठे हैं। जनप्रतिनिधि विधानसभा में योजना बनाते हैं तो अधिकारी उसको क्रिन्यान्वित करते हैं, योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है या नहीं, इसका पता लगाने सरकारी अमले को साथ लेकर आया हूं।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही तुरंत ऋण माफी का फैसला लिया। पिछले साल 98 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया। मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना का फीडबैक लिया।
गोधन न्याय योजन श्याम जायसवाल ने बताया कि शादी हुई है इसी योजना कारण श्याम जायसवाल मनेन्द्रगढ़ ने बताया कि 2 लाख 5 हजार किलो गोबर बेचा छग सरकार पर विश्वास कर लड़की वालों ने शादी कराई है। विश्वास है कि गोबर तो सरकार खरीदेगी ही, लड़की सुखी रहेगी, सीएम बोले।
नीलोफर नायक ने बताया कि डेरी का व्यवसाय करते हैं और गोबर बिक्री कर 6000 रूपए महीने कमाती हैं। पराडोल मरकाम लक्ष्मी ने बताया कि 100 क्विंटल धान बेचा, रूपए मिला तो मोटर साइकल खरीदी है।
बिजली की गरज और बरसते पानी के
बीच जारी रहा भेंट मुलाकात अभियान
ग्राम कटकोना में 29 जून को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान भारी बारिश हुई। साथ ही बिजली की चमक भी बार-बार कौंधती रही, लेकिन जन चौपाल में जुटे लोगों का उत्साह नहीं डिगा। मुख्यमंत्री ने जब पूछा कि बारिश में कार्यक्रम जारी रखें या नहीं तो लोगों ने कहा कि चलने दीजिए।
मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह बारिश किसानों के लिए शुभ संकेत है। मैं जब यहां पहुंचा तो मौसम में गर्मी और उमस था, लेकिन यहां सभा के दौरान जोरदार बारिश हो रही है, यह किसानों और राज्य के लिए शुभ संकेत है और कार्यक्रम उसी उत्साह से जारी रहा। कटकोना में मूसलाधार बारिश के बाद भी भेंट मुलाकात में लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ, ऐसे मौसम में भी लोग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष अपनी बात रखते रहे।
ग्राम धवलपुर के बजरंग साहू ने बताया कि उसे वनाधिकार पट्टा मिला, साहू ने बताया कि उन्हे 2 एकड़ का पट्टा मिला है। जिसका समतलीकरण कराया, उसमें धान बोया, जिसे बेचकर एक लाख से अधिक रूपए मिले।
मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के हितग्राहियों से बातचीत की। वहीं ग्राम धवलपुर के बजरंग साहू ने बताया कि उसे वनाधिकार पट्टा मिला। श्री साहू ने बताया कि उन्हें 2 एकड़ का पट्टा मिला है, जिसका समतलीकरण कराया, उसमें धान बोया, जिसे बेचकर एक लाख से अधिक रूपए मिले।
किसान के घर सीएम ने किया भोजन, सुक्सी
भाजी और लकड़ा चटनी का चखा जायका
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 29 जून को अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मनेन्द्रगढ़ विकासखंड गांव पाराडोल के किसान मनकेश्वर सिंह के घर भोजन किया। भोजन में उन्होंने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक भोजन बथुआ का सुक्सी भाजी, चौलाई भाजी, मुनगा सब्जी, तोरई सब्जी और लकड़ा चटनी का स्वाद लिया। किसान मनकेश्वर सिंह ने बड़ी ही आत्मीयता से मुख्यमंत्री का स्वागत किया और दाल-चावल रोटी के साथ विभिन्न व्यंजनों का भोजन कराया।
कोटवार के खेत में चलाया हल, धान की बुवाई भी की
https://www.youtube.com/watch?v=5cq76tPHeO0
किसान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब भी अवसर मिलता है, खेतों में पहुंचकर किसानी के रंग में कभी ट्रैक्टर चलाते, कभी हल चलाते दिखते हैं, 29 जून को उन्होंने पाराडोल में कोटवार के खेत में हल चलाकर धान की बुआई की।
लोगों से भेंट-मुलाकात के लिए 29 जून को मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के पाराडोल पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम स्थल से सटे खेत में धान बुवाई होते देख वहां पहुंच गए। उन्होंने खेत में हल चलाकर ‘सोनम’ धान की बुवाई की।
यह खेत गांव के कोटवार भागीरथी को कोटवारी जमीन के रुप में मिली हुई है। उनके पिता और दादा ने भी गांव में कोटवारी की थी और वे इस जमीन पर तब से ही खेती करते आ रहे हैं।
पाराडोल में की विकास की कई घोषणाएं
पाराडोल में सीएम ने कई प्रमुख घोषणाएं की हैं, इसके तहत तेंदुडांड़ पाराडोल में हसदेव नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण किया जाएगा, पाराडोल स्थित हाईस्कूल तक पक्की सड़क का निर्माण करवाया जाएगा, ग्राम भवता मुख्यमार्ग से बड़का भवता पहुंच मार्ग लगभग 7 किमी पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा।
इसी तरह हसदेव नदी पर एनीकट का निर्माण करवाया जाएगा, नगर पंचायत झगराखाण्ड़ में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा, ग्राम पंचायत नारायणपुर मुख्यमार्ग से घुईपानी तक 3 किमी पक्की सड़क जनाएंगे, छिपछिपी हाईस्कूल के लिए नए भवन का निर्माण किया जाएगा।