देवांगन परिवार ने घर के मुख्य द्वार पर तिलक-आरती से पुष्प-
गुच्छ और श्रीफल भेंट कर मुख्यमंत्री का किया आत्मीय स्वागत
बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत 23 जनवरी सोमवार को बलौदाबाजार विधानसभा अंतर्गत ग्राम पुरैना-खपरी पहुंचे।
मुख्यमंत्री ग्राम पुरैना-खपरी में अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के पहले मजदूर झंगलू देवांगन के आतिथ्य में भोजन के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री का झंगलू देवांगन के परिवारजनों ने घर के मुख्य द्वार पर तिलक-आरती किया और पुष्प-गुच्छ तथा शाल भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने देवांगन परिवार के सदस्यों द्वारा सादगी के साथ परोसे गए स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन का स्वाद लिया। देवांगन परिवार ने पूरी आत्मीयता के साथ मुख्यमंत्री को भोजन में चावल, दाल, रोटी के साथ कुसुम भाजी, लाल और सेमी की मिक्स सब्जी, मुनगा, आलू-बड़ी की सब्जी, भांटा, गोभी मटर की सब्जी, जिमी कांदा पापड़, सलाद और विशेष रुप से चिरपोटी पताल की चटनी भी परोसा।
Also read:रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में युवाओं और परंपरागत शिल्पकारों को मिल रहा है रोजगार: बघेल
गृह स्वामी झंगलू देवांगन और उनकी पत्नी बेसाखीन बाई मुख्यमंत्री के उनके घर आकर भोजन करने पर गदगद थे। मुख्यमंत्री ने स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन के लिए देवांगन एवं उनके परिजनों को उपहार भेंटकर धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री को अपने आतिथ्य में परिवार के बीच बैठकर भोजन करता पाकर परिवारजन खुशी से गदगद थे। मुख्यमंत्री को श्री देवांगन ने बताया कि उनके पास केवल 75 डिसमिल कृषि भूमि।
Also read:जनता से किया हर वायदा हम पूरा कर रहे हैं: मुख्यमंत्री बघेल
मजदूरी से जीवन यापन कर रहे है परिवार में 12 सदस्य हैं उनकी बेटी श्रीमती फुलकुंवर देवांगन मजदूरी कर मां बाप का भरण पोषण करती है और उनका बड़ा बेटा भागीरथी देवांगन दूसरे गांव में किसानी कर परिवार के भरण पोषण में उनकी सहायता करता है छोटा बेटा रमेश देवांगन राज मिस्त्री का काम करते है।
भेंट-मुलाकात हेतु पुरैना-खपरी पहुंचे मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने मजदूर श्री झंगलू देवांगन के आतिथ्य में उनके साथ बैठकर भोजन किया।
मुख्यमंत्री ने श्री देवांगन एवं उनके परिजनों को उपहार भेंटकर भोजन हेतु धन्यवाद दिया।#BhetMulakat #BhupeshTuharDwar @BalodaBazarDist pic.twitter.com/NqtJqfIKCl
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 23, 2023
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ संसदीय सचिव द्वय शकुंतला साहू और चंद्र देव प्रसाद राय और पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी भी उपस्थित थे।