फीफा से अनुमोदित है यह ग्राउंड, अंतरराष्ट्रीय
मानक का प्रमाण-पत्र भी जारी किया है एजेंसी ने
जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को जगदलपुर के प्रियदर्शिनी स्टेडियम में 44 करोड़ 54 लाख से अधिक राशि के 19 विकास कार्य का लोकार्पण और 11 करोड़ 88 लाख से अधिक राशि के 08 विकास कार्य का शिलान्यास किया।
उन्होंने यहां फुटबॉल के अंतरराष्ट्रीय संगठन फीफा (Federation Internationale de Football Association) से अनुमोदित प्रदेश के पहले रनिंग ट्रैक के साथ सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड का लोकार्पण किया। फीफा ने इस मैदान को अनुमोदित करने के साथ ही इसे अंतरराष्ट्रीय मानक का प्रमाण पत्र भी दिया है।
बस्तर में ग्रास रूट लेबल पर सामुदायिक फुटबॉल को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए ओडिशा भुवनेश्वर की आर्डोर फुटबॉल अकादमी, बस्तर जिला फुटबॉल संघ तथा बस्तर जिला प्रशासन के बीच एमओयू किया गया। इससे बस्तर के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक उपलब्ध हो सकेंगे।