बैकुंठपुर में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली मुख्यमंत्री ने
बैकुंठपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भेंट-मुलाकात अभियान में सोमवार को बैकुंठपुर में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव, विधायक गुलाब कमरो और विनय जायसवाल भी उपस्थित थे।
बैठक में मुख्यमंत्री बघेल ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के आय में वृद्धि करना है, आम लोगों की जेब मे पैसे जाएं।कटकोना में महिला समूह ने गोबर से वर्मी कम्पोस्ट भी बनाया और सेंट्रिंग प्लेट भी बेच रहीं, यह अच्छा संकेत है।
उन्होंने कहा कि वन अधिकार पट्टा आपने दिया है, वन धन केंद्र को विकसित करें। उन्होंने कहा कि कुपोषण से निपटने के लिए बारहों महीने हरी सब्जियां उपलध रहें, हाट बाजार क्लिनिक में लोगों की संख्या बढ़नी चाहिए, इसके लिए प्रचार प्रसार करें। छोटी बीमारियों की रोकथाम से बड़ी बीमारियों से लोग बच पाएंगे।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सभी स्कूलों पर बराबर ध्यान दें, हमें बिहारपुर में स्कूलों में अनियमितता की शिकायत मिली थी, वैसा और कहीं न हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रमाण पत्र, सड़क, वन अधिकार पत्र के अच्छे काम यहां हुए हैं। बिजली क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में लोगों को ट्रेनिंग करवा कर बिजली कार्य मे कुशल बनवाएं इससे बिजली की समस्या दूर होगी, राजीव मितान क्लब के सदस्यों को योजनाओं के प्रचार प्रसार में लगाएं,ये लोग शासन के हैंड्स बनेंगे।
उन्होने कहा क तेंदूपत्ता की राशि हितग्राहियों को मिली हैं कि नहीं, इस विषय मे हितग्राहियों को अवगत कराएं। उन्होंने कुम्हारों के लिए उपयुक्त मिट्टी चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। वहीं देवगुड़ी के पुनरुद्धार संबंधित कार्य समुदाय के प्रतिनिधि और पुजारियों से रायशुमारी कर के करवाने कहा। उन्होंने कहा कि देवगुड़ियों में मूलभूत सुविधाएं, बिजली पानी से एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
आंगनवाड़ी में सुपोषण युक्त भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वर्षाकाल में स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।मध्याह्य भोजन सुचारू रूप से चले और कोर्स समय पर पूरा हो , ये सुनिश्चित करें। हाट बाजार क्लिनिक में टाइमिंग प्रदर्शित हो, लोगों को समय की जानकारी रहे, निःशुल्क दवा वितरण की जागरूकता फैलाएं। गौठानों में स्थानीय वनौषधि के हिसाब से प्रोसेसिंग यूनिट लगवाने के निर्देश दें।
उन्होंने कहा कि 170 ख के प्रकरणों को समयसीमा में पूर्ण करें। अन्य समाज मे विवाहित आदिवासी महिलाओं के मामलों में विधि उपयुक्त महिला का जमीनी हक कायम रहे, ये सुनिश्चित करें।पंचायतों द्वारा जारी अविवादित नामांतरण बंटवारों के आदेश भुइयां सॉफ्टवेयर में समयसीमा में अपडेट हों। उप जनजाति समूहों के जाति प्रमाण पत्र न बन पाने के मामलों में राज्य स्तरीय टीम आकर अनुसंधान हेतु कैम्प करेगी, जिला प्रशासन टीम के समक्ष साक्ष्य के साथ मामले प्रस्तुत होना सुनिश्चित करें। देवगुड़ी के बेहतर कार्य विशेष ध्यान दें।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राशन कार्ड का फीडबैक अच्छा रहा।कुछ समस्याएं हैं, उनका रूटीन में निराकरण करें, सभी लोगों का पात्रता अनुसार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। मौसमी बीमारियों के लिए पूरी तैयारी रखने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश। पहुंचविहीन क्षेत्रों में राशन की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों से कहा कि कोरिया जिला का भ्रमण अच्छा रहा। योजनाओं का लाभ मिल रहा इस बात का भी सकारात्मक संदेश लोगों तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेरे जाने के बाद भी इसी तरह मेहनत करके बेहतर कार्य करें।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में हुआ आत्मीय स्वागत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के लिए 4 जुलाई सोमवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही पहुंचे। इस दौरान उनका स्वागत जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने गमछा और चरखे से काते गए सुत धागा पहनाकर किया।