भेंट-मुलाकात अभियान में राहत की कई घोषणाएं,
शिक्षकों की लापरवाही पर खुल कर बोले मुख्यमंत्री
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार 9 मई को भेंट-मुलाकात अभियान के छठवें दिन सूरजपुर में हैं। यहां उन्होंने विकास की कई घोषणाएं की। प्रभावितों के लिए राहत राशि की मंजूरी दी। वहीं सरकारी अमले की बैठक लेकर उन्हें काम में मुस्तैदी लाने नसीहत भी दी। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों के नहीं पढ़ाने और उनकी जगह एवजीदार के स्कूल में नौकरी करने पर भी नाराजगी जताई।
राजस्व अमले को निचले स्तर पर
काम करने की जरूरत, बोले भूपेश
सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरजपुर में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि राजस्व अमले को निचले स्तर पर काम करने की जरूरत है, राजस्व रिकार्ड की दुरुस्ती और नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन उचित ढंग से समय सीमा पर पूर्ण हों।
वन अधिकार का पट्टा वितरण में यह ध्यान रखें कि हितग्राहियोें को वास्तविक कब्जा पर पट्टा मिले। यह भी सावधानी रखें कि वास्तविक हितग्राही को ही ’वन अधिकार पट्टा वितरित किया जाए।
इस अवसर पर विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह, संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े और मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान 6 दिनों में सरगुजा संभाग के 5 विधानसभा क्षेत्रों सामरी, रामानुजगंज, प्रतापपुर, भटगांव और प्रेमनगर में 20 स्थानों का दौरा किया।
सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर जताया संतोष
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा कि नरवा योजना का लाभ मैदानी स्तर पर दिख रहा है। नरवा प्रोजेक्ट में तेजी से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पंचायतों में काम सुधारने की जरूरत है। गांवों के भ्रमण के दौरान राजीव गांधी किसान न्याय योजना की एक भी शिकायत नहीं मिली। इसी तरह गोधन न्याय योजना में खरीदी से लेकर राशि वितरण तक की प्रक्रिया में सब ठीक है। गौठान में स्व सहायता समूह अच्छा काम कर रहे हैं।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की सभी जगह तारीफ हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग में बहुत कार्य करने की जरूरत है। सुमेरपुर में टीचर नहीं जाते, बिहारपुर में एवजीदार पढ़ा रहे हैं। इसमें सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अधिकांश अधिकारी अच्छा काम रहे हैं। जहां गड़बड़ी हो रही है, वहां सुधारने की जरूरत है।
शिक्षक नहीं जाते और उनकी जगह एवजीदार पढ़ा रहे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सुमेरपुर में शिक्षक नहीं जाते, बिहारपुर में एवजीदार पढ़ा रहे हैं। शिक्षा विभाग में बहुत कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अधिकांश अधिकारी अच्छा काम रहे हैं। जहां गड़बड़ी हो रही है, वहां सुधारने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो होना चाहिए वही हो, जो नहीं होना चाहिए वो बिल्कुल न हो।
न्याय योजना में नहीं मिली शिकायत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान शासकीय सेवकों से कहा कि राजीव गान्धी किसान न्याय योजना की एक भी शिकायत नहीं मिली है। वहीं गोधन न्याय योजना में खरीदी से लेकर राशि वितरण तक की प्रक्रिया में सब ठीक चल रहा है और गौठान में स्व सहायता समूह अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की सभी जगह तारीफ हो रही है।
चंदन अब निखार सकेगा अपना
खेल, मिली 2 लाख की सहायता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सोमवार 9 मई की सुबह सर्किट हाउस सूरजपुर में फाइटिंग गेम खिलाड़ी चंदन कुमार ने मुलाकात की। 18 वर्षीय रुनियाडीह निवासी चंदन वुशु, थोडा, थांगता, एथेलिमा जैसे फाइटिंग गेम्स का एक कुशल खिलाड़ी है।
चंदन ने राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है। थोडा खेल में हिमाचल प्रदेश के शिमला में चंदन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
चंदन में मुख्यमंत्री से मिलकर कहा कि गरीब किसान परिवार का बेटा हूं। छत्तीसगढ़ की तरफ से नेशनल कंपीटिशन में खेलने जाने का खर्चा ज्यादा होता है। राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में चयन होने के बाद भी खुद के खर्च पर खेलने जाना संभव नही हो पा रहा है।
चंदन ने बताया कि 11 मई को रायपुर में पंकरेशन एथेलिमा की स्पर्धा में खेलने जाना है।उसने मुख्यमंत्री से खेलने जाने के लिए और ठहरने आदि के लिए सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। इसके बाद चंदन ने बताया कि 11 मई को रायपुर में पंकरेशन एथेलिमा की स्पर्धा में खेलने जाना है। चंदन ने मुख्यमंत्री से खेलने जाने और ठहरने आदि व्यवस्था के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खिलाड़ी चंदन वुशु की मांग पर आवश्यकता को महसूस करते हुए 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी। खिलाड़ी चंदन ने मुख्यमंत्री बघेल का आभार जताया है।
गोमूत्र संग्रहण पर चल रहा आंकलन
पत्रकार भवन के लिए दिए 25 लाख
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भेंट मुलाकात अभियान में सोमवार को कई घोषणाएं की। प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान उन्होंने सूरजपुर में पत्रकार भवन के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की।
वहीं उन्होंने बताया कि गौ मूत्र के संग्रहण,उसके भंडारण प्रोसेसिंग,खरीदी रेट,बने उत्पादों के लिए मार्केट सब के लिये आंकलन करने कमेटी बनाई है। इसी तरहगो मूत्र खरीदी की योजना पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट बन रही है। उन्होंने कहा कि गोबर और गौ मूत्र से गौ धन का महत्व बढेगा। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना, स्वामी आत्मानन्द स्कूल योजना अच्छे से संचालित हैं।
योजनाओ की धरातल पर स्थिति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि-योजनाएं अच्छी चल रही है।शिकायते राजस्व की है और उनका निराकरण कर रहे है।