भेंट-मुलाकात अभियान में धरसींवा विधानसभा के ग्राम चरोदा
पहुंचे मुख्यमंत्री बघेल ने क्षेत्र के विकास के लिए दी अनेक सौगातें
धरसींवा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम धरसींवा विधानसभा के ग्राम चरोदा में आयोजित भेंट-मुलाकात में क्षेत्र के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की।
इसके पहले मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात स्थल पर छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण एवं छत्तीसगढ़ के राज्यगीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
मुखिया के साथ सेल्फ़ी लेने मची होड़
@RaipurDist के ग्राम चरौदा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel
इस दौरान मुख्यमंत्री संग सेल्फ़ी लेने आम जनता में भारी उत्साह देखने को मिला।#BhetMulakat #BhupeshTuharDwar #SelfiWithCM pic.twitter.com/1n1YrRcMRk
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 22, 2023
इस अवसर पर विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे भेंट-मुलाकात में राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेने हर विधानसभा में जा रहे हैं।
भेंट-मुलाकात के लिए @RaipurDist के धरसींवा विधानसभा अंतर्गत ग्राम चरौदा पहुंचे मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel
राजगीत 'अरपा पैरी के धार' के गायन से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की हुई शुरुआत#BhetMulakat #BhupeshTuharDwar
@RaipurDist pic.twitter.com/njteqDEbfO
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 22, 2023
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार धान से एथेनॉल बनाने के लिए केन्द्र से चार साल से अनुमति मांग रही है, लेकिन अनुमति नहीं मिली। यदि अनुमति मिलती है तो किसानों का सारा धान खरीदेंगे।
उन्होंने चरोदा से आत्मीय रिश्ता जोड़ते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि मैं अपनी ससुराल आया हूं। सब कका कह रहे हैं। कोई फूफा नहीं कह रहा है। मुख्यमंत्री ने एक-एक योजनाओं पर सीधे ग्रामीणों से फीड बैक लिया।
कुमार वर्मा का 3.65 लाख रूपए का ऋण हुआ माफ
आज धरसींवा विधानसभा के चरोदा गांव म मुक्तेश्वर शिव मंदिर म पूजा-अर्चना करिस हमर छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री।
जम्मो प्रदेशवासी मनके के सुख, समृद्धि अउ खुशहाली के करिस कामना।@bhupeshbaghel @ChhattisgarhCMO @DPRChhattisgarh @AnitaYogendra @RaipurDist pic.twitter.com/XZy1i0fUyx
— Chhattisgariha Mukhyamantri – Bhupesh Baghel (@CGMukhyamantri) January 22, 2023
भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री बघेल को किसान कुमार वर्मा ने बताया कि उनके पास 35 एकड़ खेत है, उनका 3 लाख 65 हजार 680 रुपए का ऋण माफ हुआ है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की 3 किश्त भी मिल गई है, इस पैसे से ट्यूबवेल कराया हूं, 5 एचपी का पंप लगाया हूं। खेत में तार घेरा भी करवाया हूं।
कुमार वर्मा ने सड़क में डेढ़ एकड़ ज़मीन पर मुआवज़ा नहीं मिल पाने की बात की है, जिस पर मुख्यमंत्री ने क्लेक्टर को आवश्यक कार्रवाई कर निराकरण के निर्देश दिए हैं। किसान कन्हैया लाल साहू ने बताया कि उन्हें राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की एक किश्त मिल गई है, बाकी नहीं मिल पाई है। मुख्यमंत्री ने इनकी शिकायत पर क्लेक्टर को जांच के निर्देश दिए।
रामेश्वर वर्मा ने कहा-छत्तीसगढ़ में धान की सबसे ज्यादा कीमत मिल रही
भेट मुलाक़ात ।22 जनवरी 2023।
रायपुर ग्रामीण
धरसींवा विधानसभा के ग्राम -माठ एवं चरौदा मे हुवा । pic.twitter.com/U0gdEjnMVL
— Udhoram Verma (@udhoram_verma) January 22, 2023
मुख्यमंत्री बघेल को रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि 21 हजार रुपए का कर्ज माफ हुआ है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की 3 किश्त मिल गई है। आपकी सरकार बनने के बाद जनता और किसान खुश हैं, आपका धन्यवाद। छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जहां धान की इतनी कीमत दे रहे हैं।
Also read:इलाज और पढ़ाई की सरकारी सुविधा का फ़ायदा उठा रहे हितग्राही
इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्मा जी मैं सभी धान को खरीदना चाहता हूं। भारत सरकार को मैं 4 साल से लेटर लिख रहा हूं, धान से एथेनाल बनाने का अनुमति मिलने पर सब धान खरीद लूंगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि कवर्धा में गन्ना से एथेनाल बना रहे हैं, कोंडागांव में मक्का से एथेनाल बनाने का शुरुआत जून तक हो जाएगी।
मीता साहू को मिल रहा अनेक योजनाओं का लाभ
अब मीता को नहीं किसी बात की चिंता
ग्राम चरौदा में मीता साहू ने मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel को बताया कि उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल की तारीफ करते हुए वहाँ अपने बच्चों के पढ़ने की जानकारी दी।#BhetMulakat
@RaipurDist pic.twitter.com/JM9ZpqhTeA
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 22, 2023
मुख्यमंत्री बघेल द्वारा राशन कार्ड के बारे में पूछने पर मीता साहू ने बताया कि परिवार में 12 सदस्य हैं। मुझे बहुत सारी योजना का लाभ मिला है, जैसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना, किसान ऋण माफी और मेरे बच्चे भी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ रहे हैं। मेरे 9 एकड़ के खेत हैं, जिसमें 20 हजार के खाद और 30 हजार का उधार था जो माफ हो गया है। आपका बहुत-बहुत आभार।
Also read:पीड़ित महिलाओं का सहारा बन रहे सखी वन स्टॉप सेंटर
बसंती साहू ने बताया की 35 किलो चावल, एक किलो नमक और एक किलो शक्कर मिलता है। बिजली बिल हाफ़ से बहुत खुश हूं, अब मेरी बेटी 12 बजे तक पढ़ती है पहले 9 बजे तक पढ़ पाती है। मैं बहुत खुश हूं। गोधन न्याय योजना के हितग्राही पीलू साहू ने बताया कि 2 क्विंटल गोबर रोज गोबर बेचता हूं, 25 गाय-गरवा हैं।
पीलू ने बताया कि गोबर बेचकर पत्नी के लिए करधन और बेटी के लिए पायल खरीदा हूं। मुख्यमंत्री ने पीलू की मांग पर उसके घर में सोलर पंप लगवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
मौके पर स्वीकृत की आर्थिक सहायता
भेंट-मुलाकात के दौरान धरसींवा के चरौदा में गोधन न्याय योजना के हितग्राही पीलू साहू और मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel की बातचीत #BhetMulakat #BhupeshTuharDwar
@RaipurDist pic.twitter.com/aJ30P4Z7sq
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 22, 2023
युवा मितान छन्नू राम साहू ने कहा कि आपने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का आयोजन किया, उसमें हम लोग राज्य स्तरीय कबड्डी में उप-विजेता बने।
छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। अपने राज्यस्तरीय खेल का शुभारंभ किया, तब हम सभी वहां उपस्थित थे, वहां 65 वर्ष के बुजुर्ग को 1.30 घंटे से भी अधिक फुगड़ी करते देखा और 6 वर्ष के बच्चों को 2.30 घंटे से अधिक फुगड़ी करते हुए देखा, सब आपके कारण संभव हुआ है।
Also read:रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में युवाओं और परंपरागत शिल्पकारों को मिल रहा है रोजगार: बघेल
हेमंत साहू ने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि मैं कैसेट बनाना चाहता हूं, उसके लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। जिसे सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हेमंत साहू को ऑडियो वीडियो कैसेट के लिए 20 हजार रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री के आग्रह पर हेमंत ने ‘मैं हूं तोर भतीजा मोर आखि में आंसू झन आवन देबे मोर’ गीत सुनाया। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा आफरीन खान से मुख्यमंत्री से बात की और उन्हें अपने स्कूल में उपलब्ध सुविधाएं, पढ़ाई के बारे में बात की।
विकास की कई घोषणाएं की बघेल ने
भेंट-मुलाकात के दौरान धरसींवा विधानसभा के चरौदा में मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel की घोषणाएं#BhetMulakat #BhupeshTuharDwar
@RaipurDist pic.twitter.com/i8owP0Uc7y
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 22, 2023
मुख्यमंत्री बघेल ने इस मौके पर विकास की कई घोषणाएं की। जिसमें ग्राम सिलियारी को नगर पंचायत बनाने, धरसींवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्सरे मशीन उपलब्ध कराने, धरसींवा में महिला प्रशिक्षण हेतु सर्व सुविधा युक्त भवन निर्माण, ग्राम पंचायत धरसींवा में नवीन पंचायत भवन के निर्माण, ग्राम पंचायत गोढ़ी-कुरूद मार्ग के निर्माण की घोषणा की।
Also read:कलेक्टर-एसपी पहुंचे सुदूर वनांचल में, स्कूली बच्चों से मिल कर ली पढ़ाई की जानकारी
इसी तरह उन्होंने ग्राम पंचायत पंडरभट्ठा में मिनी स्टेडियम के निर्माण, ग्राम पंचायत सारागांव में उप तहसील, सेरीखेड़ी के हाईस्कूल के हायर सेकेंडरी में उन्नयन, आमासिवनी की पूर्व माध्यमिक शाला के हाई स्कूल में उन्नयन, ग्राम जोरा में श्मशान घाट सौंदर्यीकरण, शेड निर्माण, प्रतीक्षालय निर्माण, तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण की घोषणा की। इसी तरह उन्होंने ग्राम कचना और तेन्दुआ में मिनी स्टेडियम के निर्माण, चरोदा में हायर सेकेंडरी स्कूल, चरोदा में मंगल भवन एवं शमशान में बाउंड्री वॉल निर्माण, सकरी में प्राइमरी शाला की घोषणा की।