छत्तीसगढ़ सरकार के चार साल पूरे होने पर उपहार
वृक्ष सम्पदा योजना लागू और स्कूलों के दिन बदलेंगे
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के 4 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है।जिसमें घर बैठे पैन कार्ड बनवाने की भी सुविधा देेने के साथ ही राज्य में मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना लागू करने और शाला भवनों, आश्रमों एवं छात्रावासों का कायाकल्प करने की भी घोषणा की है।
घोषणा के अंतर्गत मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत अब घर बैठे पैन कार्ड भी बनेगा। जिसमें बस एक फोन करने पर मितान घर पहुँचेंगे। नागरिक टोल फ्री नंबर 14545 पर फोन करके यह सुविधा ले सकते हैं। Under the Chief Minister’s Mitan scheme now PAN card will also be made sitting at home
एक और नई शुरुआत…
छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर हम “मुख्यमंत्री मितान योजना” के ज़रिए अब घर बैठे PAN कार्ड की सुविधा शुरू कर रहे हैं।
अब आपको कहीं बाहर जाने की ज़रूरत नहीं।
बस 📞 घुमाइए और PAN कार्ड पाइए।#Mitaan #CGSwabhimaanKe4Saal pic.twitter.com/5PHtQvtJzn
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 18, 2022
इसके लिए नागरिकों को पैन कार्ड बनवाने बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। वर्तमान में राज्य के 14 नगर निगम में मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ मिल रहा है।जिसमें जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज घर बैठे बनाए जा रहे हैं। On completion of four years of Chhattisgarh government gifts, tree wealth scheme will be implemented and school days will change
निजी भूमि पर वृक्षारोपण को मिलेगा प्रोत्साहन
पूरे हुए 4 साल
सौगातें मिली बेमिसाल
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देते हुए "मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना" शुरू करने की घोषणा की है।#CGSwabhimaanKe4Saal #CGKeKhushhaal4Saal #छत्तीसगढ़_गौरव_दिवस pic.twitter.com/KJRWbpXE0J
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 17, 2022
इसी तरह राज्य में मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना लागू करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की है। जिसमें वृक्षों के व्यवसायिक के उपयोग को बढ़ावा देने की पहल की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने योजना का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए है।
इस योजना का उद्देश्य निजी भूमि पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देकर काष्ठ आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना तथा आय व रोजगार के अवसर को बढ़ाना है।
मुख्यमंत्री ने राज्य में निजी भूमि पर वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के संबंध में मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना का प्रस्ताव तैयार कर मंत्रिपरिषद की आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
शाला भवनों, आश्रमों एवं छात्रावासों का होगा कायाकल्प
आज “छत्तीसगढ़ गौरव दिवस” पर 3 महत्वपूर्ण घोषणाएँ की:
1. ‘मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा’ योजना के लिए ₹100 करोड़
2. शालाओं, छात्रावासों, आश्रमों, शासकीय भवनों के रख रखाव व उन्नयन के लिए ₹1000 करोड़
3. ‘स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट आईटीआई योजना’ के लिए ₹1200 करोड़ #CGSwabhimaanKe4Saal pic.twitter.com/VnNaG70LgS
— Harish Thakur (@HarishThakurinc) December 17, 2022
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में शाला भवनों, आश्रमों एवं छात्रावासों की मरम्मत एवं रख-रखाव के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने की निर्देश दिए हैं। उन्होंने शासकीय भवनों जैसे कलेक्टोरेट, अनुविभागीय एवं तहसील कार्यालय, पुलिस थाना, चौकी जहां शासकीय काम के चलते बड़ी संख्या में लोगों का आना होता है, उनके मरम्मत व रख-रखाव को भी कार्ययोजना में शामिल करने को कहा है।
मुख्यमंत्री बघेल ने मुख्य सचिव को शैक्षणिक संस्थाओं सहित अन्य शासकीय भवनों के मरम्मत एवं रख-रखाव की योजना तैयार कर आगामी कैबिनेट बैठक में प्रस्तुत करने को कहा है।
मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से शहरी नागरिकों को महत्वपूर्ण दस्तावेजों की घर पहुंच सुविधा देने कड़ी मेहनत कर रही है पूरी टीम।
छत्तीसगढ़ स्वाभिमान के चार साल
खुशहाल छत्तीसगढ़ के चार साल #CGSwabhimaanKe4Saal#CGKeKhushhaal4Saal @UrbanCGOfficial @CGMitaanYojana pic.twitter.com/XKNlqX4Bi0
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) December 17, 2022
मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के पश्चात शाला भवनों, आश्रमों एवं छात्रावासों की मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण अनेक शाला भवनों में अध्ययन-अध्यापन के कार्य में परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा है कि आगामी शैक्षणिक सत्र आरंभ होने से पूर्व शालाओं, आश्रमों एवं छात्रावास भवनों का उन्नयन, मरम्मत एवं रख-रखाव कार्य कराया जाना आवश्यक है। इसी तरह अन्य शासकीय भवनों जहां काम के सिलसिले में आम जनता का आना-जाना बना रहता है, उन भवनों के भी मरम्मत, रख-रखाव व व्यवस्थापन की जरूरत है।