अब तक 39.76 लाख से अधिक लोगों का हुआ निःशुल्क इलाज
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल से शहरी क्षेत्र की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों को निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से अब तक 39 लाख 76 हजार 285 लोगों का इलाज मोबाइल मेडिकल यूनिट के चिकित्सा दल द्वारा स्लम बस्तियों में लोगों के घरों के पास ही पहुंचकर किया गया है।
योजना के तहत अब पूरे राज्य के नगरीय क्षेत्रों के स्लम बस्तियों में चिकित्सक, पैरामेडिकल टीम, मेडिकल उपकरण एवं दवाओं से लैस 120 मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है। इस योजना के माध्यम से अब तक 9 लाख 18 हजार 484 मरीजों की पैथोलॉजी टेस्ट की जा चुकी है।
Also read:अब घर के पास ही मिल रही नि:शुल्क इलाज की सुविधा
साथ ही 33 लाख 65 हजार 323 से अधिक मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी दी गई हैं। लाभान्वित मरीजों में 2 लाख 64 हजार 973 श्रमिक भी हैं। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक राज्य के 169 नगरीय निकायों की स्लम बस्तियों में 52 हजार 892 कैम्प लगाकर लोगों की निःशुल्क जांच व उपचार कर दवाईयां दी गई हैं।
🏥 𝗙𝗥𝗘𝗘 इलाज
"मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना"
🩺 अब तक 23 लाख से अधिक लोगों का हो चुका है इलाज
🚑 मोबाइल मेडिकल यूनिट में डॉक्टर शहर में गरीबों की बस्तियों में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों का फ्री इलाज कर रहे हैं
💊 दवाई और💉 जाँच 𝗙𝗥𝗘𝗘
जनता भी अब, टेंशन 𝗙𝗥𝗘𝗘 pic.twitter.com/43KZivo3Eb
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 25, 2022
नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नगरीय क्षेत्रों की तंग बस्तियों के एवं अन्य जरूरत मंद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवायें उपलब्ध कराया जाए गौरतलब है कि राज्य के 14 नगर निगम क्षेत्रों की स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के प्रथम चरण की शुरूआत 01 नवम्बर 2020 को हुई थी।
Also read:मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से अब तक 35 लाख से ज्यादा लोगों का निःशुल्क इलाज
इसके तहत 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा स्लम बस्तियों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार एवं दवा वितरण की शुरूआत की गई थी। 31 मार्च 2022 को इसका विस्तार पूरे राज्य के नगरीय निकाय क्षेत्रों में किया गया तथा 60 और नई मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू की गई।
Free treatment and health check-up facility is being provided under the Chief Minister’s Urban Slum Health Scheme, so far more than 39.76 lakh people have been treated free of cost