छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए रेड व
ऑरेंज अलर्ट जारी किया मौसम विभाग ने
भिलाई। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश की बड़ी चेतावनी heavy rain warning in chhattisgarh जारी की है। छत्तीसगढ़ सहित मध्य भारत के 6 राज्यों में अगले चार दिन तक भयंकर बारिश होगी। यह चेतावनी भारत मौसम विज्ञान केन्द्र India Meteorological Center की ओर से जारी की गई है।
वहीं छत्तीसगढ़ में भी रायपुर मौसम केन्द्र द्वारा कई जिलों के लिए रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब साफ है कि आने वाले चार दिनों तक बारिश से राहत नहीं मिलेगी।
छत्तीसगढ़ में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट orange alert जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा हो होने की संभावना है।
इसके अलावा मौसम केन्द्र रायपुर ने बिलासपुर व जांजगीर-चांपा में भी भारी वर्षा व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। रायपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के मध्य व दक्षिणी जिलों में भारी बरसात होगी। साथ ही प्रदेश के मैदानी इलाकों में वज्रपात की संभावना भी जताई गई है।
तिथिवार देखें राज्यों में कैसी होगी बारिश
10 अगस्त: मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है।
11 अगस्त: मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। गुजरात और पूर्वी राजस्थान, मध्य में महाराष्ट्र, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होगी।
12 अगस्त: पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है और गुजरात राज्य, राजस्थान, छत्तीसगढ़ व ओडिशा के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।
13 अगस्त: ओडिशा में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होगी।