प्रदेश में संचालित 171 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों और 32 स्वामी आत्मानंद हिन्दी उत्कृष्ट माध्यम विद्यालयों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक आज मंत्रालय महानदी भवन रायपुर में आयोजित की गई है। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला इन स्कूलों की समीक्षा दो चरणों में करेंगे। पहले चरण में सुबह 11 बजे से बस्तर और सरगुजा संभाग सहित जांजगीर, सक्ती और मुंगेली शिक्षा जिलों की समीक्षा की जाएगी। दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे से रायपुर संभाग, दुर्ग संभाग सहित जिला रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय (सेजेस) विद्यालयों की समस्त ऑनलाइन एंट्री, रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति एवं नियुक्ति की कार्रवाई, विद्यार्थियों के एडमिशन के संबंध में समीक्षा होगी। इसके साथ ही एकेडमिक पार्ट, स्कूलों में निर्माण एवं रेनोवेशन, अतिरिक्त सेक्शन के संचालन, प्राचार्य प्रशिक्षण और अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित तिथि को सभी सेजेस प्राचार्यो की उपस्थिति बैठक में सुनिश्चित कराएं। जिन प्राचार्यों का प्रशिक्षण प्रशासन अकादमी निमोरा में हो रहा है, वे भी निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित रहें।
रायपुर: आत्मानंद स्कूल के प्राचार्यों की महत्वपूर्ण बैठक आज, प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला लेंगे बैठक
Leave a comment
Leave a comment