कांग्रेस के राष्ट्रीय महाअधिवेशन के लिए पहुंच रहे राष्ट्रीय नेता
रायपुर। कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता गुरुवार 23 फरवरी को रायपुर पहुंचे। कांग्रेस ने बड़े ही जोश के सांथ एयरपोर्ट पर मल्लिकार्जुन खड़गे और सभी नेताओं का स्वागत किया गया। जगह-जगह राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ता मौजूद रहे।
24 फरवरी से नवा रायपुर में प्रारंभ होने वाले 85वें महाधिवेशन में शामिल होने रायपुर पहुंचे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge जी का मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी ने विमानतल पर कांग्रेसजनों के साथ स्वागत किया, इस दौरान श्री खरगे ने मीडिया को संबोधित भी किया। pic.twitter.com/AnF8EVDtVk
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) February 23, 2023
कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता छत्तीसगढ़ की रायपुर पहुंचे। कांग्रेस ने बड़े ही जोश के सांथ एयरपोर्ट पर मल्लिकार्जुन खड़गे और सभी नेताओं का स्वागत किया गया। जगह-जगह राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एयरपोर्ट पर पत्रकारों के चर्चा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ‘कांग्रेस नेताओं और प्रवक्ताओं को केंद्र सरकार परेशान कर रही, आज हमारी पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा को गिरफ्तार किया, ऐसा लोकतंत्र में नहीं चलता है, हमें संसद में नहीं बोलने दिया जाता, बोलने की स्वतंत्रता को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा, ऐसी कार्रवाई की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।
विपक्ष संसद में मुद्दे उठाए तो नोटिस दिया जाता है।
महाधिवेशन के पहले छतीसगढ़ के हमारे नेताओं पर ED का रेड कराया जाता है।
आज मीडिया चेयरमेन को जहाज़ से ज़बरदस्ती उतारकर गिरफ़्तार किया गया। भारत के लोकतंत्र को मोदी सरकार ने हिटलरशाही बना दिया।
हम इस तानाशाही की घोर निंदा करते हैं।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 23, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इनके नेतृत्व में संविधान और देश सुरक्षित नहीं है। जब हमारा यहां अधिवेशन हो रहा है तो कभी ईडी के छापे, कभी इनकम टैक्स के छापे पड़ रहे हैं। ये हमारे अधिवेशन को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
Also read:रायपुर कांग्रेस महाधिवेशन की तैयारी जोरों पर, 14 हजार लोगों के लिए बनेगा डोम
राषंट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी जो कर रही है मैं उसका खंडन करता हूं। लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता, हम जब सदन में बोलते हैं तब हमें बोलने नहीं दिया जाता, जब हम अपनी बात बाहर रखना चाहते हैं तब भी हमें बोलने नहीं दिया जा रहा। ये लोग बोलने की आज़ादी खत्म कर रहे हैं।
जब हम संसद में बोलना चाहते हैं तो ये बोलने नहीं देते हैं, जब हम अपनी बात बाहर रखना चाहते हैं तो भी ये बोलने नहीं देते हैं. देश में बोलने की आजादी को खत्म करने की कोशिश की जा रही है.: पवन खेड़ा मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष @kharge
#Dangal @anjanaomkashyap pic.twitter.com/jR0YyGIv3G
— AajTak (@aajtak) February 23, 2023
खड़गे ने आगे कहा कि ‘मुझे खुशी हुई पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, सरकार कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर रही, सुप्रीम कोर्ट का आदेश सरकार पर तमाचा है, हमारे नेताओं पर छापे मारे जा रहे हैं, देश की जनता पूरी तरह मजबूत है, सरकार कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करवा रही है, देश में संविधान सुरक्षित नहीं है’।
कांग्रेस महाअधिवेशन के लिए गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शक्ति सिंह गोहिल, गोविंद सिंह डोटासरा, सुखजिंदर रंधावा और रघु शर्मा रायपुर पहुंचे। जिनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी एयरपोर्ट पहुंचे।