कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी देखन पहुंचे प्रभारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे को लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केंद्र पर तीखा हमला बोला है। कहा कि ईडी का छापा पूरी तरह से राजनीति विवाद का नतीजा है। जहां भी चुनाव या महाधिवेशन होता है, वहीं ईडी आती है।
छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे को लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केंद्र पर तीखा हमला बोला है। कहा कि ईडी का छापा पूरी तरह से राजनीति विवाद का नतीजा है।
Also read:कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन रायपुर में कराने की तैयारी, दिग्गज पहुंच रहे राजधानी
जहां भी चुनाव या महाधिवेशन होता है, वहीं ईडी आती है। पूरे भारत को ये सब पहले से ही पता है। कांग्रेस सीबीआई और ईडी के नाम से नहीं डरेगी। कांग्रेस किसी चीज से डरने या भागने वाली नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमें कानून पर भरोसा है। कानून के हिसाब से लड़ेंगे। हमे पहले से ही आशंका थी, कि ऐसा हो सकता है। वेणुगोपाल के स्वागत में माना एयरपोर्ट पर मंत्री कवासी लखमा, विधायक विकास उपाध्याय समेत कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस के प्रस्तावित राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने केसी वेणुगोपाल मंगलवार 21 फरवरी की दोपहर राजधानी रायपुर पहुंचे। माना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि, प्रदेश में चल रही ईडी की कार्रवाई हमें पहले से मालूम था, जब भी कांग्रेस पार्टी कोई बड़ा आयोजन करती है बीजेपी ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करती है, कांग्रेस ED और सीबीआई से डरने वाली नहीं है।
The BJP, has once again, unleashed its vendetta politics by launching ED raids on @INCChhattisgarh leaders merely a few days before AICC Plenary in Raipur.
We will challenge this gross misuse of the country's independent institutions.
We will fight this tooth and nail. #DaroMat
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) February 20, 2023
अधिवेशन की तैयारियों को लेकर कहा। अधिवेशन को लेकर के तमाम तरह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। बड़ा अरेंजमेंट किया गया है। उन्होंने नवा रायपुर पहुंचकर महाधिवेशन स्थल का निरीक्षण किया। तैयारियों का जायजा लिया।
Also read:राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारियां,रायपुर पहुंची कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी सेलजा
निरीक्षण के बाद महाधिवेशन को लेकर समीक्षा करेंगे। निरीक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहे। वहीं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री अमरजीत भगत और प्रेमसाय सिंह टेकाम भी मौजूद रहे।