दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में अहाता निर्माण के लिए 50
लाख और खेल मैदान समतलीकरण के लिए 10 लाख की घोषणा की
राजनांदगांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए गए महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की तरह शहरी क्षेत्रों में भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ‘अर्बन रूरल इंडस्ट्रियल पार्क’ की स्थापना की जाएगी।
Also read:अब स्कूल-कॉलेज व सरकारी दफ्तरों में होंगी धरोहरों की प्रतिकृति, दो नई योजनाएं लागू
राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में युवाओं को स्वयं के छोटे-छोटे उद्योग प्रारंभ करने के लिए विकसित भू-खंड, बिजली, पानी सहित अन्य जरूरी अधोसंरचनाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री बघेल गुरुवार 16 फरवरी को राजनांदगांव के शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक महोत्सव और पदक वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देते हुए कहा कि छात्र जीवन में अनेक संभावनाओं के द्वार खुलते हैं। वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा साबित करने और आगे आने का अच्छा अवसर मिलता है।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राजनांदगांव जिला कला-साहित्य के क्षेत्र में पूरे राज्य में विख्यात है। उन्होंने कहा कि यहां के साहित्यकार गजानन माधव मुक्तिबोध, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र ने राजनांदगांव जिले का नाम रोशन किया है।
राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव एवं पदक वितरण समारोह 2022-2023 में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आगमन हुआ जिसमें शामिल हुई।@bhupeshbaghel @MohanMarkamPCC @dnetta @MahilaCongress @INCChhattisgarh pic.twitter.com/VOuDp0ylWg
— Mayor Hema Deshmukh (@HemaDeshmukhinc) February 16, 2023
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा के लिए फीस माफ की गई है। साथ ही कमजोर वर्गों के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की स्थापना की गई है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महाविद्यालय के सत्र 2022 के मेधावी और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पदक वितरण करते हुए सम्मानित किया।
राजनांदगांव के 'शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय' के वार्षिक महोत्सव और पदक वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel ने की शिरकत
🟣इस दौरान सीएम ने महाविद्यालय में अहाता निर्माण के लिए ₹50 लाख व खेल मैदान समतलीकरण के लिए ₹10 लाख की घोषणा की pic.twitter.com/LTKPqz0hZ5
— Bhupesh Online (@BhupeshOnline) February 17, 2023
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की मांग पर मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय में अहाता निर्माण के लिए 50 लाख रूपए एवं खेल मैदान समतलीकरण के लिए 10 लाख रूपए की घोषणा की। साथ ही उन्होंने पार्किंग एवं अन्य अधोसंरचना के लिए आने वाले समय में बजट में प्रावधान करने की घोषणा की।
Also read:छत्तीसगढ़ के पिछड़े और अति पिछड़े क्षेत्रों में पीपीपी मॉडल से संचालित होंगे कॉलेज
इस अवसर पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम धनेश पाटिला, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग जितेन्द्र मुदलियार, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित नवाज खान, अध्यक्ष राजगामी संपदा न्यास विवेक वासनिक सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।