बिलासपुर संभाग में मरवाही से भेंट-मुलाक़ात का
आग़ाज़,गौरेला पेंड्रा मरवाही को दी कई सौंगातें
पेंड्रा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार 4 जून को बिलासपुर संभाग में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले के मरवाही से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का आग़ाज़ किया। इस दौरान उन्होंने जिले को विभिन्न सौगातें दीं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मरवाही में भेंट-मुलाक़ात कार्यक्रम से पहले माता नागेश्वरी देवी मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने पारंपरिक विधि-विधान से देवी मां की पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने माता नागेश्वरी देवी से छत्तीसगढ़वासियों के सुख, समृद्धि एवं ख़ुशहाली की कामना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में पौधरोपण किया।
उनके साथ विधायक डा. केके ध्रुव, युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, ज्ञानेंद्र उपाध्याय और अर्चना पोर्ते उपस्थित थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही के महाविद्यालय परिसर में स्थापित आदिवासी नेता स्व. डॉ. भंवर सिंह पोर्ते की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। उ
न्होंने डॉ. पोर्ते के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए कहा कि डॉ. पोर्ते ने आदिवासियों के उत्थान एवं आदिवासियों के कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। आज उनकी प्रतिमा का अनावरण करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हमें डॉ. पोर्ते का जीवन प्रेरणा देता है।
मरवाही में योजनाओं को लिया फीडबैक
मरवाही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाक़ात कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर और माल्यार्पण कर किया। मुख्यमंत्री ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज़िला को बने अभी दो साल ही हुए हैं।
ज़िले में लगातार जनसुविधाओं के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। नए कार्यालय शुरू किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फ़ीडबैक लिया।
कोटमी में महारानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण
मरवाही के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोटमी तिराहे में महारानी दुर्गावती की प्रतिमा का लोकार्पण किया। महारानी दुर्गावती गोंडवाना की महारानी थीं। उनके अतुलनीय शौर्य के किस्से जनश्रुति में गहराई से बसे हुए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोटमी में भेंट-मुलाक़ात के लिए पहुंचने पर लोक कला जत्था ने स्वागत में गेड़ी नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी में संवाद की इच्छा जाहिर की, लोगों ने एक स्वर में सहमति दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में जब से आया तब से लगातार बारिश हो रही है।
पूरे प्रदेश में गौरेला-मरवाही क्षेत्र में ही सर्वाधिक बारिश हो रही है, जो खेती किसानी के लिए ज़रूरी है। आज बिलासपुर संभाग में पहले विधानसभा के दौरे पर आया हूं। मैं यह जानने आया हूं कि मंत्रालय में बैठकर बनाई गई लोकहितकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है या नहीं। कोटमी में भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वनाधिकार पट्टे की विशेष रूप से जानकारी ली।
किसान बालाराम के घर कोईलार और चेंच भाजी का लिया स्वाद
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा विकासखंड के सकोला गांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसान बालाराम के घर में कोईलार, चेंच तथा मुनगा भाजी का स्वाद लिया। उन्होंने कहा कि-बारिश के मौसम में अरहर की दाल, चावल और उड़द बड़ी के साथ स्वादिष्ट भाजी का सेवन वाकई मन को प्रसन्न करने वाला था।
घर की सदस्य और सकोला गांव की सरपंच हीरामती ने बताया कि घर के पीछे ही बाड़ी है जिसमें मुनगा, चेंच भाजी, कोइलार भाजी, भिंडी और बरबट्टी आदि सब्जियां लगाएं हैं। हीरामती ने मुख्यमंत्री को अपने ही घर की बाड़ी की चेंच, कोईलार और मुनगा भाजी खिला कर प्रसन्न कर दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने घर की महिलाओं को तोहफे में साड़ी देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं, दी सौगातें
1. रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की कक्षाएं शुरू की जाएंगी।
2. ग्राम अण्डी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नया सेटअप दिए जाने के निर्देश।
3. ग्राम मरवाही में मुख्य मार्ग से डीएव्ही होते हुए रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय तक डामरीकृत सड़क की स्वीकृति।
4. ग्राम सिवनी, खोडरी, कोडगार में नवीन पुलिस थाना खोलने की घोषणा।
5. मरवाही में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी।
6. दलदली नाला पर एनीकट-कम-काजवे का निर्माण किया जाएगा।
7. कोटमी में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की घोषणा।
8. ग्राम सकोला में सामुदायिक भवन और मिनी स्टेडियम की घोषणा।
9. फिजिकल कॉलेज पेंड्रा के जीर्णोद्धार की घोषणा।
10. घाटबहरा से बम्हनी पहुंच मार्ग में पक्की सड़क निर्माण।
11. ग्राम खुटा, पंडो बाहुल्य ग्राम में सौर ऊर्जा से बिजली पानी की व्यवस्था की जाएगी।