30 करोड़ की लागत से होगा झूले
का निर्माण, 300 मीटर होगी लंबाई
दुर्ग। दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी में जल्द ही एक और लक्ष्मण झूला यानी सस्पेंशन ब्रिज Soon another Lakshman Jhula i.e. suspension bridge in Shivnath river बनाया जाएगा। जल संसाधन विभाग Department of Water Resources ने वित्तीय स्वीकृति के लिए राज्य शासन को 30 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा है। स्वीकृति मिलते ही इसकी निर्माण एजेंसी तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
दुर्ग जिला पर्यटन की दृष्टि से तेजी से विकास कर रहा है। यहां अमलेश्वर में बने लक्ष्मण झूला के आकर्षण को देखते हुए पाटन क्षेत्र के ठकुराइन टोला में भी लक्ष्मण झूला का निर्माण चल रहा है। अब जिले में तीसरे लक्ष्मण झूले के निर्माण की तैयारी की जा रही है।
यह झूला दुर्ग जिला मुख्यालय के शिवनाथ नदी में महमरा एनीकट के पास बनाया जाएगा। जल संसाधन विभाग दुर्ग के कार्यपालन अभियंता सुरेश पांडेय Executive Engineer Suresh Pandey ने बताया कि झूला निर्माण का कार्य एक साल के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। यह देखने में बिल्कुल राजिम और अमलेश्वर महादेव घाट की तरह होगा।
आईआईटी दिल्ली से अप्रूव्ड किया जाएगा ड्राइंग डिजाइन
ईई सुरेश पांडेय ने बताया कि ब्रिज का ड्राइंग और डिजाइन तैयार कर लिया गया है। ड्राइंग डिजाइन का परीक्षण आईआईटी दिल्ली IIT Delhi द्वारा किया जाएगा।
तकनीकी स्वीकृति मिलने के तीन माह के अंदर सारी प्रक्रिया को पूरा करके निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
महादेव घाट से दोगुना बड़े आकार का होगा ब्रिज
दुर्ग के शिवनाथ नदी में बन रहा यह ब्रिज महादेव घाट अमलेश्वर में बने लक्ष्मण झूला से दोगुना लंबा होगा। इसकी लंबाई 300 मीटर होगी और चौड़ाई तीन मोटर होगी।
जबकि महादेव घाट का ब्रिज मात्र 150 मीटर ही लंबा है। इसे रंगीन लाइटिंग के साथ बेहद आकर्षक बनाया जाएगा।
महमरा एनीकट की तरफ बनेगा कैफेटेरिया व फाउंटेन
ईई सुरेश पाण्डेय ने बताया कि दुर्ग की तरफ इंटकवेल के पास पार्किंग की व्यवस्था होगी। वहीं महमरा घाट के छोर पर स्थित 4 एकड़ शासकीय भूमि में आकर्षक गार्डन बनाया जाएगा।
गार्डन के पास कैफेटेरिया और फौव्वारा cafeteria and fountain भी बनाया जाएगा। यह आने वाले पर्यटकों को काफी आकर्षित करेगा।
गर्मी के मौसम में होगी सबसे अधिक भीड़
शिवनाथ नदी का महमरा एनीकट एक ऐसा स्थान है जहां अभी भी लोग पिकनिक मनाने जाते हैं। लक्ष्मण झूला बन जाने के बाद यह पर्यटकों को काफी आकर्षित करेगा। गर्मी के मौसम में यहां का नजारा सबसे मनोरम होगा।
गर्मी में यहां का पानी बिल्कुल साफ हो जाता है। ब्रिज के ऊपर से देखने से यहां का नजारा काफी आकर्षक लगेगा। इसलिए गर्मी के मौसम में यहां पर्यटकों की सबसे अधिक भीड़ होगी।