मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात के दौरान रायपुर जिले के
आरंग विधानसभा के ग्राम समोदा में की विकास की गई घोषणाएं
आरंग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए मंगलवार 7 फरवरी को आरंग विधानसभा के ग्राम समोदा पहुंचे। उन्होंने भेंट-मुलाकात को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बनते ही सबसे पहले हमने ऋण माफी का फैसला किया, 19 लाख किसानों का साढ़े 9 हजार करोड़ रूपए का ऋण माफ हुआ।
जिन किसानों ने धान बेचा था और जिनका कर्ज पटा दिया गया था, उनकी राशि वापस लौटाई गई। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की, किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना में इनपुट सब्सिडी दी। Samoda will be made sub-tehsil, new college building will be constructed, Chief Minister Bhupesh Baghel announced the development in village Samoda of Arang Vidhansabha of Raipur district during the Bhent-Mulaqat abhiyan
भेंट-मुलाकात के लिए आरंग के ग्राम समोदा पहुंचे मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel #BhetMulakat #BhupeshTuharDwar
@RaipurDist pic.twitter.com/zI02KSxrtz
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 7, 2023
उन्होंने कहा कि इस योजना की 3 क़िस्त की राशि किसानों के खाते में आ गई है। योजना की आखिरी और चौथी क़िस्त 31 मार्च को दी जाएगी। बघेल ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से किसानों के जीवन में काफी परिवर्तन आया है। मुख्यमंत्री ने कहा हमारी मंशा है सबको राशन मिले, हमने सबका राशन कार्ड बनाया।
मुख्यमंत्री बघेल ने पूछा किनका-किनका कर्ज माफ हुआ तो…
समोदा ला मिलिस संग छोड़उनी भेंट
भेंट-मुलाकात बर @RaipurDist के आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम समोदा मा मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel हा क्षेत्रवासी मन ला सौगात देत अब्बड़ अकन विकास कार्य के घोषणा करिस। #BhetMulakat #BhupeshTuharDwar pic.twitter.com/E9eSQCNzWp
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 7, 2023
मुख्यमंत्री बघेल ने राशन कार्ड के हितग्राहियों से बातचीत कर योजना का फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने लोगों से पूछा किनका-किनका कर्ज माफ हुआ है। इस पर बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ उठाकर बताया कि उनका कर्ज माफ हुआ है। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Also read:मुख्यमंत्री बघेल के भेंट-मुलाकात अभियान में 25 वर्षाें से लंबित मामले का हुआ तुरंत निराकरण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात के दौरान अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि समोदा को उप-तहसील का दर्जा दिया जायेगा, नगर पंचायत समोदा में नवीन महाविद्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा, समोदा में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी।
Also read:मुख्यमंत्री बघेल ने भेंट-मुलाकात के दौरान बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र को दीं कई सौगातें
इसी तरह उप-स्वास्थ्य केन्द्र समोदा का उन्नयन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जायेगा, ग्राम अमोदी में उप-स्वास्थ्य केन्द्र खोला जायेगा, बनरसी व भण्डारपुरी में उप-स्वास्थ्य केन्द्र हेतु नवीन भवनों का निर्माण कराया जायेगा, कोरासी व चपरीद में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल हेतु नवीन भवनों का निर्माण कराया जायेगा, भैंसा में पुलिस चौकी जल्द ही प्रारंभ की जायेगी, मजिठा से परसवानी तक सड़क मार्ग का निर्माण कराया जायेगा, ग्राम परसवानी में ढोड़की नाला में पुलिया का निर्माण कराया जायेगा, बोरिद से चण्डी मंदिर तक सड़क निर्माण कराया जायेगा, समोदा में बालक छात्रावास निर्माण करवाया जायेगा।
गोपाल ने खेती की अतिरिक्त आय से खरीदा थ्रेसर और एक बुलेट
समोदा में भेंट-मुलाकात के दौरान सामने आई किसान गोपाल साहू की कहानी #BhetMulakat #BhupeshTuharDwar @bhupeshbaghel @RaipurDist pic.twitter.com/luFkTo8Y3B
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 7, 2023
ग्राम अमोदी के किसान गोपाल साहू ने बताया कि वो 12 एकड़ में रबी फसल और 32 एकड़ में खरीफ फसल लेते हैं। ऋण माफी के तहत साढ़े तीन लाख रुपए का ऋण माफ हुआ है। समर्थन मूल्य पर धान भी बेच रहे हैं। अतिरिक्त आय से थ्रेसर और एक बुलेट खरीदी है।
उन्होंने बताया कि बिजली बिल हाफ योजना के तहत तीस हजार रुपए का बिजली बिल माफ हुआ है। टेमीन साहू ग्राम-चपरिद ने बताया कि उन्हें 35 किलो चावल, नमक फ्री में मिलता है। शक्कर 17 रुपए प्रति किलो में मिलता है।
वीरेंद्र कुमार ने खरीदा ट्रेक्टर
समोदा ला मिलिस संग छोड़उनी भेंट
भेंट-मुलाकात बर @RaipurDist के आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम समोदा मा मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel हा क्षेत्रवासी मन ला सौगात देत अब्बड़ अकन विकास कार्य के घोषणा करिस। #BhetMulakat #BhupeshTuharDwar pic.twitter.com/E9eSQCNzWp
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 7, 2023
मुख्यमंत्री से बात करते हुए वीरेंद्र कुमार बघेल ने बताया कि 2 लाख 54 हजार रुपए का कर्ज माफ हुआ है। अतिरिक्त पैसे से ट्रेक्टर का सारा क़िस्त चुका दिया है और अन्य खर्चे किए हैं। किसान दयालु राम साहू ने बताया कि उनकी 7 एकड़ जमीन है, ऋण माफी के तहत 85 हजार रुपए का ऋण माफ हुआ है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना का क़िस्त समय-समय में मिल जाता है। धान बेचकर जमीन खरीदी है।
वर्मी कम्पोस्ट से समूह की महिलाओं को 45-45 हजार रूपए की आय
देवकी की तरक्की
भेंट-मुलाकात के दौरान ग्राम समोदा में मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel को देवकी साहू ने बताया कि 1225 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट बेचकर उन्होंने 4.50 लाख रुपये की आमदनी की है।
शासन की योजनाओं से महिलाएं तरक्की की राह तय कर रही हैं। #BhetMulakat
@RaipurDist pic.twitter.com/6X6SHhWfd4
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 7, 2023
भेंट-मुलाकात में ग्राम रानीसागर निवासी प्रेमबाई साहू ने बताया कि 1300 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट बेचा है। समूह की महिलाओं ने 45-45 हजार कमाए हैं। प्रेमबाई ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे कई महिलाओं को रोजगार मिला है, महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं।
समोदा में भेंट-मुलाकात के दौरान ग्राम रानीसागर की प्रेमबाई साहू और मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel की बातचीत #BhetMulakat #BhupeshTuharDwar
@RaipurDist pic.twitter.com/9R0yk9hUsp
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 7, 2023
उन्होंने पैरा एकत्रित करने वाली मशीन की मांग की, उनकी मांग पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि महिलाएं गोबर से बिजली और पेंट बनाने का भी काम कर रही हैं। देवकी साहू ने बताया कि उनके समूह में 11 सदस्य है। वर्मी कम्पोस्ट बनाती हैं।
समोदा में भेंट-मुलाकात के दौरान श्रीमती टीकम यादव ने मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel को बताई अपनी कहानी #BhetMulakat #BhupeshTuharDwar
@RaipurDist pic.twitter.com/Wa4XaCQPkB
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 7, 2023
1225 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट बेच चुके हैं, इससे 4 लाख 50 हजार रुपए की आमदनी हुई है, इस पैसे को समूह के सदस्यों के बीच बांट चुके हैं। टीकम यादव, ग्राम रानी सागर की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि इनके पास 15 से 20 गाय हैं, 70 हजार का गोबर बेचा है और गोबर बेचकर मिले पैसे से और गाय खरीदी हैं, इस पैसे से घर भी चलाती हैं।
राजीव युवा मितान क्लब ने गांव में चलाया सफाई अभियान
समोदा में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel को श्री रामशरण ध्रुव ने बताया कि अब जाति प्रमाणपत्र और दूसरे दस्तावेज बनवाने में कोई दिक्कत नहीं होती।
कम समय में ही प्रमाणपत्र बनकर मिल जाते हैं।#BhetMulakat #BhupeshTuharDwar
@RaipurDist pic.twitter.com/yxViy3iQp2
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 7, 2023
भेंट-मुलाकात में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य थानेश्वर साहू, ग्राम कुसमुड़ी ने बताया कि क्लब के जरिए गांव में सफाई अभियान चलाया और ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया, वृक्षारोपण भी किए हैं। छत्तीसगढ़ ओलंपिक में भी बहुत से लोगों ने हिस्सा लिया था, सभी आयोजनों में बहुत मजा आया।
आरंग विधानसभा के ग्राम समोदा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel के साथ किसान दयालु राम साहू ने की बातचीत
🟣 उन्होंने बताया कि "राजीव गांधी किसान न्याय योजना की किश्तें समय-समय पर मिल जाती हैं। धान बेचकर जमीन भी खरीदी है"#BhetMulakatUpdates pic.twitter.com/8KL5ffFHeY
— Bhupesh Online (@BhupeshOnline) February 7, 2023
मुख्यमंत्री बघेल से बात करते हुए कमला बाई साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में ग्रामीण स्तर में आयोजित बिलल्स खेल में अव्वल आयी हूं, 40 वर्ष की उम्र है, मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामना दी। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना से लाभान्वित रवि शंकर सोनवानी ने बताया उनके पास जमीन नहीं है। इस योजना के तहत 3 क़िस्त मिला है।
समोदा में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राही रवि शंकर सोनवानी ने मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel को बताया कि उन्हें योजना के तहत 3 क़िस्त मिली है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि रीपा में युवा स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं।#BhetMulakat
@RaipurDist pic.twitter.com/5k3YkMkxqX
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 7, 2023
मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि ग्रामीण बेरोजगारो के लिए रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की गई है, जिसमे युवा स्व-रोजगार स्थापित कर सकते हैं। मुख्यमंत्री बघेल से बात करते हुए रामशरण ध्रुव ने बताया कि अब जाति प्रमाणपत्र और दूसरे दस्तावेज बनवाने में कोई दिक्कत नहीं होती है, कम समय में प्रमाणपत्र बनकर मिल जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सभी शासकीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
संपर्क-संवाद-समाधान का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज आरंग विधानसभा के ग्राम समोदा पहुंचकर अपनों से संवाद किया।
इस दौरान समोदा को उप-तहसील बनाने, नवीन महाविद्यालय निर्माण, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, छात्रावास सहित अनेक घोषणाएँ की। #भेंट_मुलाकात pic.twitter.com/auLh1NuUJW
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 7, 2023
मुख्यमंत्री बघेल से बात करते हुए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल की छात्रा ने स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बात की। मुख्यमंत्री ने लैब के बारे में भी जानकारी ली, छात्रा ने बताया कि पहले प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी, वहां 25 हजार रुपए लगते थे, अब फ्री में पढ़ाई होती है। भेंट-मुलाकात समोदा में मुख्यमंत्री बघेल से मिलने स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल का हल देकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर आत्मीय स्वागत किया।