भेंट-मुलाकात में ग्रामीणों से रूबरू हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत मंगलवार 20 दिसंबर को नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ जिले के बिलाईगढ़ विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरसींवा पहुंचे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल ने ग्रामीणों से सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जमीनी हकीकत की जानकारी भी ली एवं अधिकारियों को इसके निराकरण के लिए निर्देशित भी किया।
मुख्यमंत्री ने यहां पर आम जनता की सुविधा के लिए सरसींवा को नवीन तहसील बनाए जाने एवं सरसींवा और पवनी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की।
बिलाईगढ़ के सरसींवा में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel द्वारा की गई घोषणाएं@SarangarhDist pic.twitter.com/IQoQ2fujiX
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 20, 2022
मुख्यमंत्री ने सरसींवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन, बिलाईगढ़ में नवीन जिला सहकारी बैंक की शाखा, बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बिस्तर क्षमता 30 बिस्तर से बढ़ा कर 50 बिस्तर किए जाने सहित बिलाईगढ़ नगर पंचायत में बस्ती पहुंचने एवं बस्ती से बाजार पहुंचने हेतु पुलिया का निर्माण हेतु राशि की स्वीकृति किए जाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरसींवा में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं राज्य गीत से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।#BhetMulakat #NYAYke4Saal #BhupeshTuharDwar @SarangarhDist @Chandradevrai43 pic.twitter.com/LyLjPpP3Qi
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 20, 2022
इस मौके पर स्कूली शिक्षा एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय, अ.जा. विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
ग्रामीणों से लिया फीडबैक
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ग्राम धोबनी के किसान कोमल प्रसाद साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनका एक लाख 10 हजार का ऋण माफ हो गया है। उन्हेें अब तक राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत तीन किस्त मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि वे जैविक पद्धति से बैगन की खेती करते हैं।
सरसींवा के सत्यवती ओगरे हमर दाऊ के "गोधन न्याय योजना" ले अब्बड़ खुश हावय।
रोज बेचथे 100 रुपया के गोबर।#CGModel #GodhanNyayYojana #BhetMulakat #BhupeshTuharDwar @BalodaBazarDist @rajat4bansal pic.twitter.com/hzaWhnsZQo
— Chhattisgariha Mukhyamantri – Bhupesh Baghel (@CGMukhyamantri) December 20, 2022
पांच साल धान की खेती के बराबर लाभ एक साल के बैगन की खेती से होता है। पिछले साल बैगन की खेती से 5 लाख रुपए का फायदा हुआ है। जैविक खेती से जमीन की उर्वरता बढ़ी है। प्रमिला यादव ने बताया कि स्व सहायता समूह से जुड़कर उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है।
नवा छत्तीसगढ़ के चिन्हारी
मजबूत अउ सशक्त नारी
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel को भेंट-मुलाकात के दौरान ग्राम सरसींवा में श्रीमती प्रमिला यादव ने बताया कि स्व-सहायता समूह से जुड़कर वे अच्छी आमदनी अर्जित कर रहीं हैं।#BhetMulakat #NYAYke4Saal #BhupeshTuharDwar @SarangarhDist pic.twitter.com/VYOLvM7its
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 20, 2022
वह वर्मी कंपोस्ट, मछली पालन, मुर्गी पालन, बत्तख पालन, कड़कनाथ पालन जैसी आयमूलक गतिविधियां कर रही हैं। इससे अब तक उसे 45 हजार रुपए से अधिक की आमदनी हुई है। कैथा निवासी सुदर्शन दास की मांग पर कलेक्टर को मनरेगा और गौठान में काम दिलाने तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत राशि देने एवं उनकी बीमारी का इलाज कराने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में चेतन बाई महिलांग ने कहा कि उनका एक लाख 56 हजार की ऋण की माफी हुई है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नरेश कुमार को सेलून खोलने के लिए 2 लाख रुपए की सहायता राशि देने की स्वीकृति दी।
मुख्यमंत्री ने सुनाया अनुभव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम की शुरूआत में भेंट मुलाकात का अनुभव बांटते हुए कहा कि भेंट मुलाकात के दौरान एक 40 वर्षीय महिला गेड़ी लेकर आई थी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की गेड़ी प्रतियोगिता में प्रथम आई थी।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से अब महिलाएं भी अपने बचपन में खेले जाने वाले खेल फिर से खेल पा रही हैं। उन्होंने कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किया।
इनमें बिलाईगढ़ और भटगांव के 8 दिव्यांगजनों को ट्रायसायकल और दो दिव्यांगजनों को वैशाखी के साथ ही स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने रामनामी परिवार के यहां किया भोजन
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने भेंट-मुलाकात कार्यकम के दौरान ग्राम सरसींवा में श्री नेतराज कुर्रे के साथ किया भोजन।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्री कुर्रे के परिजनों को उपहार भेंट किया। #BhetMulakat #NYAYke4Saal #BhupeshTuharDwar @SarangarhDist @Chandradevrai43 pic.twitter.com/k7wff5IT3Z
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 20, 2022
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ग्राम सरसीवां में श्री नेतराज कुर्रे के घर रामनामी समुदाय के लोगों के साथ छत्तीसगढ़ी पारंपरिक भोजन का स्वाद लिया। उन्हें भोजन में चावल, खीर, रोटी, लाल भाजी, तिवरा भाजी, करेला भाजी, बैंगन, मटर,आलू, सेमी, फूलगोभी मिक्स, पालक, आलू की सब्जी दाल, सहित सील से पीसे टमाटर चटनी परोसा गया। मुख्यमंत्री ने कुर्रे के परिवरवालों को स्वादिष्ट भोजन के लिए धन्यवाद दिया।