जल्द बनेगा यहां अंडरब्रिज, जमीनी काम शुरू किया शासन-प्रशासन ने
भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई का सर्वाधिक चहल-पहल वाला सुपेला रेलवे क्रासिंग 16 अगस्त 2022 से हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। रेलवे अब यहां अंडर ब्रिज बनाने जा रहा है।
इसके पहले तैयारियां शुरू हो गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार 12 अगस्त को गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) एवं निर्माण एजेंसी के द्वारा संयुक्त रूप से मौका मुआयना किया गया। जिस पर राज्य शासन द्वारा 16 अगस्त को सुबह 7 बजे से क्रासिंग के दोनो ओर बेरिकेटिंग कर रेल्वे क्रासिंग को हमेशा के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है।
जिसके पश्चात निर्माण ऐजेन्सी द्वारा कार्य प्रारंभ किया जावेगा। साथ ही निर्माण ऐजेंसी को बेरिकेटिंग स्थल पर उचित प्रकाश व्यवस्था एवं सूचनात्मक संकेत बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।
यातायात पुलिस दुर्ग सभी वाहन चालको से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए 16 अगस्त 2022 से सेक्टर की ओर जाने-आने के लिए चंद्रा-मौर्या अण्डर ब्रिज, प्रिदर्शनीय अण्डर ब्रिज, पावर हाउस अण्डर ब्रिज-ओवर ब्रिज तथा नेहरू नगर अण्डर ब्रिज-ओवर ब्रिज मार्ग का प्रयोग करें।
हालांकि इस नई व्यवस्था के चलते आम लोग चिंतित हैं।दरअसल, हल्की बारिश में भी शहर के सभी अंडर ब्रिज पानी से लबालब भर जाते हैं।
ऐसे में ऐन बारिश के मौके पर अचानक सुपेला रेलवे क्रासिंग बंद कर दिए जाने से लोग आशंका जता रहे हैं कि आगे बारिश होने पर जनसामान्य को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।