युवाओं को तनाव मुक्त बनाने मनोवैज्ञानिक
औषधि सेवा संस्था की अनूठी पहल
रायपुर। छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर (Chhattisgarh College Raipur) में मानस संस्था (मनोवैज्ञानिक औषधि सेवा संस्था) एवं मनोविज्ञान विभाग और खुशहाली प्रकोष्ठ (Department of Psychology and Happiness Cell) द्वारा 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक तनाव प्रबंधन (stress management) पर मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम (value added course) का आयोजन कराया जा रहा है।
काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट एवं लाइफ स्किल ट्रेनर योगिता शर्मा (Counseling Psychologist and Life Skills Trainer Yogita Sharma) यहां प्रशिक्षण दे रही हैं।
उन्होंने बताया कि तनाव प्रबंधन के इस मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में होने वाले परीक्षा संबंधी तनाव, विषय के चयन संबंधी तनाव व कैरियर संबंधी तनाव से निपटने प्रशिक्षण दिया जाता है।
कार्यक्रम के उदघाटन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमिताभ बैनजी, डॉ अनामिका मोदी जैन (कोर्स कोडिनेटर), योगिता शर्मा काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट एवं लाइफ स्किल ट्रेनर, मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार पटेल प्रशासनिक सलाहकार मानस संस्था, संदीप छेदैया अध्यक्ष मानस संस्था, अर्चना सिंह सचिव मानस संस्था, नारायण हेमननी, आकृति तिवारी, वैभव श्रीवास्तव और आकाश सिन्हा आदि मानस संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।