लाइवलीहुड कालेज और शासकीय आईटीआई में शिविर,शाम पांच
बजे तक 2700 का रजिस्ट्रेशन,1379 लोग साक्षात्कार में चयनित
दुर्ग। जिले में अब तक के सबसे बड़े रोजगार सृजन के प्लेटफार्म में सैकड़ों खुशनसीब हाथों को एक दिन के भीतर ही आफर लैटर मिल गये। जिन युवाओं ने गूगल फार्म के माध्यम से आवेदन किया था, वे 21 दिसंबर बुधवार को बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और देर शाम तक इनके चयन की प्रक्रिया चलती रही। Dreams come true in Durg’s Mega Employment Camp
शाम पांच बजे तक 2700 युवाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ और 1379 लोगों को आफर लैटर मिला। उपसंचालक जनशक्ति नियोजन राजकुमार कुर्रे Deputy Director Manpower Planning Rajkumar Kurre ने बताया कि अभी प्रक्रिया चल ही रही है। अपर कलेक्टर पद्मिनी भोई Additional Collector Padmini Bhoi ने बताया कि कैंप का संचालन सुचारू रूप से हुआ और यहां सभी सुविधाएं प्रतिभागियों के लिए रखी गई थी।
जिला प्रशासन की निगरानी में हुआ शिविर
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तैयारियों की लगातार मानिटरिंग की। जिन युवाओं को आफर लैटर मिला, उन्होंने चर्चा में बताया कि हमारे लिए आज का कैंप बहुत यादगार रहा। सबसे पहले हमारा रजिस्ट्रेशन कन्फर्म किया गया। इसके बाद हमें अधिकारियों ने हमें नियुक्ति करने वाली फर्म और जाब की प्रकृति और इसमें भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
हाथों में सुनहरा आफर लैटर, मेगा एंप्लायमेंट कैंप में सपने हुए पूरे
लाइवलीहुड कालेज और शासकीय आईटीआई में आयोजित हुआ मेगा जॉब कैम्प@ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel @pushpendra_IAS #Chhattisgarh #CGModel #durg pic.twitter.com/TdLRdTBiO7
— Durg (@DurgDist) December 21, 2022
हास्पिटैलिटी में सलेक्ट होने वाली कुंजलता ने बताया कि इंटरव्यू के बाद उनका चयन हो गया। कंपनी के मैनेजर ने बताया कि हमें एक महीने रायपुर में होम बेस्ड केयर की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद कार्यस्थल दुर्ग में होगा। कुंजलता ने बताया कि यह बहुत खुशी का वक्त है। मेरी पढ़ाई लिखाई प्रोफेशनल नहीं है। ऐसे में कंपनी मुझे ट्रेनिंग भी उपलब्ध कराएगी और ट्रेनिंग के साथ ही पैसे भी मिलेंगे। यह मेरे लिए बहुत अच्छा है।
युवाओं को भा गया कंपनियों का ऑफर
उन्हीं के साथ हास्पिटैलिटी सेक्टर के एक फर्म के लिए चयनित माधवी ने बताया कि मैंने बारहवीं किया है। उसके बाद ऐसी परिस्थिति बनी कि पढ़ाई आगे नहीं कर पाई। घर के पास जाब ढूंढे लेकिन इनमें पेमेंट काफी कम थी। पांच हजार की नौकरी थी और काम के घंटे खूब ज्यादा थे। इसमें सीखने की भी कोई गुंजाईश नहीं थी।
हास्पिटैलिटी में अच्छा काम करने से आगे बढ़ने की गुंजाइश भी अच्छी है। एक बड़े होटल समूह में फ्रंट आफिस अटेंडेंट के रूप में चयनित सिद्धार्थ ने बताया कि इस पद पर आगे बढ़ने की काफी गुंजाइश है। फ्रंट आफिस अटेंडेंट के रूप में सीखने की काफी गुंजाईश है। मैंने अनेक होटलों में संपर्क किया था लेकिन वहां वैकेंसी नहीं थी। अब मुझे खुशी है कि मेरा धैर्य काम आया और एक बड़े समूह के साथ मैं काम कर पाऊंगा।
नियोक्ता को मिले अच्छे आवेदक, आवेदकों को बेहतर नियोक्ता
मेगा फेयर की खासियत यह रही कि इसने नियोक्ताओं और रोजगार के इच्छुक युवाओं के बीच की दूरी कम कर दी। लोगों को अच्छे मौके मिले और नियोक्ताओं को एक ही जगह पर स्किल्ड और टैलेंट पूल। केवल छत्तीसगढ़ के भीतर ही नहीं, बाहर भी रोजगार की अच्छी संभावनाओं को एक ही स्थल पर दे दिया गया। इससे आवेदकों में काफी खुशी रही।
प्रशासन ने उपलब्ध कराई सारी सुविधा, इससे हमारा काम आसान
मेगा कैंप में आये नियोक्ताओं ने बताया कि प्रशासन ने उनके लिए यहां सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराईं। हमारे लिए स्किल्ड लोगों की सूची तैयार कर दी और एक जगह ही इन्हें व्यवस्थित कर भेज दिया। इससे हमारी दिक्कत भी दूर हुई। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस तरह की मेगा ड्राइव जो की है उससे यहां के युवाओं को काफी लाभ मिल रहा है।