भेंट-मुलाकात अभियान में
विकास की गंगा बहा रहे भूपेश
रायपुर। अपने भेंट-मुलाकात के दौरान शुक्रवार 20 मई को बीजापुर में प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई विकास कार्यों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बीजापुर में जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना की पहल की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मद्देड़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल खोला जाएगा। कईका में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र होगा। बीजापुर कन्या माध्यमिक शाला और माध्यमिक शाला उन्नार का हाई स्कूल में उन्नयन होगा।
हाई स्कूल चेरपल्ली को हायर सेकेंडरी में उन्नयित करेंगे। भोपालपटनम और नेमेड में मिनी स्टेडियम होगा। आईटीआई बीजापुर से तुमनार तक 4 किमी सड़क का उन्नयन किया जाएगा।
दिव्यांग बच्चों संग वक्त बिताया मुख्यमंत्री ने
बीजापुर में समर्थ पुनर्वास केंद्र का लोकार्पण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर में समर्थ पुनर्वास केंद्र का लोकार्पण किया। यह केंद्र दिव्यांग बच्चों के जीवन निर्वाह व शिक्षा हेतु बनाया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत में समर्थ के सभी बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बच्चों से भेंट मुलाकात की।
समर्थ के संवेदी कक्ष में दृष्टिबाधित बच्चों मोहन कुड़ियम, ईश्वर तेलम, संतोष गुज्ज़ा और कवासी जोगा ने अपने हाथों से स्पर्श कर चीजों की पहचान कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बताया। मुख्यमंत्री ने इन सभी बच्चों की हौसला अफजाी की।
पुजारियों को धोती-कुर्ता मिला भूपेश के हाथों, देवगुड़ी
में कदम का पौधा लगाकर प्रदेश की समृद्धि की कामना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को छोटेडोंगर के देवगुड़ी प्रांगण में कदम का पौधा लगाया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्थानीय महिलाओं एवं ग्रामीणों ने स्वागत किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवगुड़ी स्थल में गायता/पुजारियों से चर्चा की और उन्हें उपहार में धोती-कुर्ता भेंट किया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का देवगुड़ी स्थल में गायता/पुजारियों ने आदिवासी परंपरा के प्रतीक स्वरूप पागा बांधकर सम्मान किया।
किसानों को मिला मसाहती खसरा, खिल उठे चेहरे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान अबूझमाड़ के किसानों को मसाहती खसरा प्रदान किया। इस दौरान खसरा प्राप्त कर किसानों के चेहरे खिल उठा।
नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सौंपा मसाहती खसरा नवसर्वेक्षित गांवों के 1121 हितग्राहियों को खसरा वितरित किया।
नारायणपुर जिले के अब तक कुल 2500 किसानों को मसाहती खसरा प्रदान किया गया है। हितग्राहियों को 1414.24 हेक्टेयर का खसरा दिया गया। अब तक 18 गांवों का सर्वे पूरा हो चुका है
किसान बोला-मेरे खाते में तुरंत पैसे आ
गए और एक लाख का कर्ज भी हुआ माफ
नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों से चर्चा की। इस दौरान किसान सुंदरम पोयाम ने कहा कि- 50 क्विंटल धान बेचने पर मेरे खाते में तुरंत पैसे आ गए, और मेरा एक लाख रुपए का कर्ज माफ भी हुआ।
मुख्यमंत्री के पूछने पर कि क्या किया पैसे का..? किसान पोयाम ने कहा खेत में घेरा करवाए हैं।
लता दीदी से भुपेश ने सुनी सफलता की कहानी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान महिला स्व सहायता समूह से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने एक समूह की प्रमुख लता बाई मंडावी को लता दीदी कहकर संबोधित किया और उनसे जानकारी ली।
इस दौरान लता दीदी ने बताया कि बिहान समूह बनाकर उन्होंने 50 क्विंटल गोबर खरीदा है। मशरूम की खेती कर रही है, और 2 सौ रुपए प्रति किलो में बेच रही हैं।
यहां महिला के द्वारा तैयार तिखुर युक्त पेय मुख्यमंत्री ने पीया।महिला की मांग पर मुख्यमंत्री ने समूह के लिए बोर और शेड निर्माण की घोषणा की।
मल्लखंब विजेता का नाम गिनीज बुक में
दर्ज कराने प्रक्रिया पूरी करने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने अपने दौरे में मल्लखंब राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेता को किया सम्मानित।12 साल के माड़िया जनजाति के राकेश ने जीती है राष्ट्रीय प्रतियोगिता औरइंडिया बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज है नाम।
राकेश ने बताया कि आगे गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नामांकन करवाना है। जिसकी प्रक्रिया पूरी करने में दिक्कतें आ रही हैं। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए ।
टॉपर बिटिया को शुभकामनाएं दी मुख्यमंत्री ने
दसवीं कक्षा में नारायणपुर की रहने वाली शैली यादव ने 97.5 % अंक प्राप्त कर राज्य में 6वीं रैंक हासिल किया है। जिले की टापर शैली को मुख्यमंत्री ने बधाई दी। शैली ने मुख्यमंत्री को बताया कि वो साइंटिस्ट बनना चाहती है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शैली की पीठ थपथपाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
छोटे डोंगर में 18 करोड़ की लागत
से संवरेंगे आदिवासी आस्था केंद्र
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में 18 करोड़ रुपये की लागत से आदिवासी संस्कृति एवं आस्था के केंद्र 104 देवगुड़ियों एवं 104 घोटुल के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया।