106 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान के उठाव के लिए डीओ जारी
खरीफ सीजन में 107.53 लाख मीट्रिक टन धान की हुई है खरीदी
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार की कुशल प्रबंधन के कारण अब तक कस्टम मिलिंग के लिए 104 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान का उठाव हो चुका है, जबकि 106 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान के उठाव के लिए डीओ जारी कर दिया गया है। किसानों से समर्थन मूल्य पर इस वर्ष 107.53 लाख मीट्रिक टन धान की सफलतापूर्वक खरीदी की गई है।
Also read:समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन एवं कस्टम मिलिंग की तैयारी युद्धस्तर पर जारी
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की पहल पर पिछले वर्ष की तर्ज पर इस वर्ष भी धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए सीधे उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव शुरू किया गया था, जिसके चलते राज्य सरकार को परिवहन व्यय में काफी कमी आयी है।
Also read:छत्तीसगढ़ ने कस्टम मिलिंग का 59.39 लाख मीट्रिक टन चावल कराया जमा,यह लक्ष्य का 91 फीसदी
इसके साथ ही धान खरीदी के बाद धान उठाव की लंबी प्रक्रिया से भी निजात मिली है। राज्य सरकार ने इस वर्ष 23 लाख 42 हजार से अधिक किसानों से 31 जनवरी 2023 तक 107.53 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की है। किसानों को धान खरीदी के एवज में 22 हजार 67 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel के निर्देश एवं राज्य सरकार के कुशल प्रबंधन से प्रदेश में धान खरीदी के बाद लगातार जारी है कस्टम मिलिंग के लिए धान उठाव का कार्य।@FoodCgGov @AgriCgGov
#CGModel #CustomMilling #NYAYke4Saal pic.twitter.com/6R9HqR9Lfs
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 25, 2023