रायपुर. ओडिशा में आज से लगातार दो-तीन दिनों तक चक्रवर्ती तूफान डाना का पुर्वानुमान है. इसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कुल 14 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है. दिवाली से ठीक पहले इन ट्रेनों के रद्द होने से रेल यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. बता दें, रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर बीते दिन 9 ट्रेनों को रद्द किया था, जिसके बाद आज फिर से 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा की योजना बनाने से पहले अपने ट्रेन के स्टेटस की जांच करें. इसके साथ ही रेलवे ने तूफान के कारण रेल यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है.
रद्द होने वाली ट्रेनों की जानकारी:
गाड़ी संख्या 18478 – ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस (23 अक्टूबर 2024)
गाड़ी संख्या 18477 – पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस (24 अक्टूबर 2024)
गाड़ी संख्या 20807 – विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस (25 अक्टूबर 2024)
गाड़ी संख्या 12843 – पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (24 अक्टूबर 2024)
गाड़ी संख्या 08475 – पुरी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (25 अक्टूबर 2024)
गाड़ी संख्या 22865 – एलटीटी पुरी एक्सप्रेस (24 अक्टूबर 2024)
गाड़ी संख्या 18426 – दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस (24 अक्टूबर 2024)
गाड़ी संख्या 09060 – ब्रह्मपुर-सूरत एक्सप्रेस (24 अक्टूबर 2024)
गाड़ी संख्या 20824 – अजमेर-पुरी एक्सप्रेस (29 अक्टूबर 2024)
गाड़ी संख्या 22973 – गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस (22 अक्टूबर 2024)
गाड़ी संख्या 09059 – सूरत-ब्रह्मपुर एक्सप्रेस (23 अक्टूबर 2024)
गाड़ी संख्या 18425 – पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस (24 अक्टूबर 2024)
गाड़ी संख्या 20823 – पुरी-अजमेर एक्सप्रेस (24 अक्टूबर 2024)
गाड़ी संख्या 12844 – अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस (26 अक्टूबर 2024)