मुख्यमंत्री बघेल ने आम बजट में की थी घोषणा
रायपुर। प्रदेश के आम बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार बेरोजगारी भत्ता देने के लिए रोजगार विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। राज्य के बारहवीं पास बेरोजगारों को अप्रैल महीने से हर माह 2500 रुपए दिया जाएगा।
एक साल में यदि नौकरी नहीं मिलेगी तो एक साल के लिए और बढ़ाया जाएगा। हालांकि दो साल से ज्यादा बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान नहीं होगा। बेरोजगारी भत्ते के लिए वे युवा ही पात्र होंगे, जिनके परिवार की वार्षिक आमदनी ढाई लाख से कम हो। एक परिवार से एक ही व्यक्ति को भत्ता दिया जाएगा जो 1 अप्रैल से देय होगा। हां, यदि सरकारी या निजी किसी भी नौकरी का ऑफर मिलने के बाद भी नौकरी ठुकराने वाले अपात्र हो जाएंगे।
बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा से बेरोजगार युवाओं में हर्ष व्याप्त, छत्तीसगढ़ सरकार को दिए धन्यवाद#CGKeBharoseKaBudget #CgBudget #CGBudget2023 pic.twitter.com/zJnZlOFsob
— Janjgir (@JanjgirDist) March 6, 2023
छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र वर्ग घर बैठे बेरोजगारी भत्ता पाने आवेदन कर सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए सरकार द्वारा वेबसाइट लांच कर दी गई है, जिसमें प्रोसेस को अपनाकर विद्यार्थी अपनी प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
सबसे पहले बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने के लिए सरकार की वेबसाइट cgemployement.gov.in को open करना होगा। इसमें सेवाएं के ऑप्शन में जाने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प खुलेगा, जिसे सलेक्ट करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद खुले हुए नए पेज पर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद फिर खुले नए पेज में राज्य, जिला आदि सब्मिट करने के बाद बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म खुल जाएगा।
छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों को बड़ी सौगात, सरकार देगी ₹2500 का बेरोजगारी भत्ता#ChhattisgarhBudget2023 #BhupeshBaghel
पूरी खबर यहां पढ़े – https://t.co/TBVhqfUskv pic.twitter.com/qCiA2qSyL9
— editorji हिंदी (@editorjihindi) March 7, 2023
इसमें उम्मीदवार का नाम, उपनाम, पिता और माता का नाम, मोबाइल नंबर, ब्लॉक, जिला, ग्राम पंचायत, पिन कोड, ईमेल, डेट ऑफ बर्थ आदि भरना होगा। इसके बाद आपको यूजरनेम, पासवर्ड फिलअप करके लॉगइन करना होगा।
राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक न्यूनतम बारहवीं पास होना चाहिए।
परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक की उम्र 21 साल से लेकर 35 वर्ष तक के मध्य होनी चाहिए। आवेदन के लिए आवश्यक कागजात में आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, अंक सूची, निवासी प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट साइज का फोटो आदि की जरूरत पड़ेगी।