कन्नौज। एक 60 साल के बुजुर्ग ने 20 साल की लड़की से शादी तो रचा ली लेकिन सुहागरात पर ऐसा कांड हो गया जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। चार बेटियों के 60 वर्षीय इस पिता को 20 साल की लड़की से दूसरी शादी करना इतना महंगा पड़ जायेगा, उसने यह सपने में भी नहीं सोचा होगा।
दरअसल सुहागरात पर नई नवेली दुल्हन ऐसा बहाना बनाकर घर से पैसे और जेवर लेकर इस अंदाज में रफूचक्कर हो गई जैसा सिर्फ फिल्मों में ही देखना को मिलता है। रियल लाइफ में ऐसी कल्पना कोई नहीं करता।
दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली के एक गांव का है। यहां गढ़िया में रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग की पत्नी का कुछ साल पहले निधन हो गया था। उनकी चार बेटियां है। बुजुर्ग के पड़ोसियों ने सलाह दी कि वह दूसरी शादी कर लें। पड़ोसियों ने लॉकडाउन के दौरान बुजुर्ग की शादी एक गांव में तय कर दी।
आनन-फानन में मंदिर में शादी हो गई। शादी के बाद खुद को लड़की का भाई बताने वाला एक युवक भी दुल्हन के साथ घर में ही रुक गया। पीड़ित बुजर्ग ने बताया कि देर रात अचानक भाई बना युवक ने कमरे का दरवाजा खटखटाया और पत्नी से मां का एक्सीडेंट में पैर टूटने की बात बताई।
जिसके बाद दुल्हन बनी लड़की कुछ रुपये लेकर जेवर पहने-पहने ही मां को देखकर आने की बात कह चली गई। पत्नी के वापस आने इंतजार बुजुर्ग करता रहा। जब काफी समय निकल गया तो जिसने शादी करवाई थी उससे भी पूछताछ हुई तो वह भी कुछ बता नहीं पाया। अब बुजुर्ग ने शादी कराने वाले और ठगी करने वाली दूसरी पत्नी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
उन्होंने शादी के दौरान खींचे गये फोटो भी पुलिस को सौंपे हैं। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हैं।
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-
https://chat.whatsapp.com/BEF92xpiZmxEHCHzSfLf5h