दसवीं में सुमन, तो बारहवीं
में रितेश साहू ने किया टॉप
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं व बारहवीं का परिणाम घोषित कर दिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शनिवार 14 मई को इसकी घोषणा की। बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया गया।
राज्य के माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं कक्षा परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 30 मार्च तक किया गया था। जबकि कक्षा 10वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 3 मार्च से 23 मार्च तक किया गया था।
बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in और result.cg.nic.in पर यह परिणाम जारी किए गए हैं। छात्र यहां से अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में संपन्न हुई थी, जिसमें 8 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। ये सभी छात्र बेसब्री के साथ रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे।
छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा इस बार ऑफलाइन आयोजित हुई थी।
बोर्ड के 10 वीं और 12वीं का परिणाम देखने के लिए सबसे पहले छात्रों को cgbse.nic.in या result.cg.nic.in पर जाना होगा। स्क्रीन पर नजर आ रहे रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा।
यहां कक्षा 10वीं या 12वीं के परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपने एडमिट कार्ड पर लिखा रोल नंबर वहां दर्ज करना होगा। फिर स्क्रीन पर नजर आ रहा कैप्चा कोर्ड एंटर करना होगा, इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस साल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के माध्यम से 12 वी में 2 लाख 93 हजार 685 छात्रों ने परीक्षा दिलाई थी। वही 10 वी में 5 लाख से अधिक लोगो ने परीक्षा दिलाई थी।
वहीं हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2022 में 74.23 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 78.84 तथा बालकों का प्रतिशत 69.07 रहा। हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2022 में 79.30 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 81.15 तथा बालकों का प्रतिशत 77.03 रहा।
खास बात ये है कि इस बार टॉपर स्टूडेंट्स को पुरस्कार के रुप में लैपटॉप की जगह डेढ़ लाख की राशि प्रदान की जाएगी, ताकि वह अपने क्षेत्र आगे की पढ़ाई के लिए और अपने आपको समाज की मुख्यधारा के साथ आगे बढ़ने के लिए तत्पर रह सकें।
सुमन रहे दसवीं टॉपर
घोषित परिणाम में दसवीं में 98.67 प्रतिशत के साथ पहला स्थान रायगढ़ की सुमन पटेल का रहा। कांकेर की सोनाली बाला द्वितीय, कवर्धा की आसिफा शाह तृतीय, राजनांदगांव की दामिनी वर्मा चौथा और बिलासपुर के जयप्रकाश कश्यप पांचवें स्थान पर रहे।
12 में टॉपर रहे रितेश
इसी तरह 12 वीं के परिणाम में बालोद के रितेश कुमार साहू टॉप किया है।बलौदाबाजार की संजना वर्मा द्वितीय, बेमेतरा के विमल कुमार तीसरे,धमतरी की पांडेय चौथे स्थान पर रहे।