एप के माध्यम से किसान घर बैठे प्राप्त कर रहें ऑनलाईन टोकन
कवर्धा। किसानों के चेहरे की मुस्कान उस समय झलकता है जब 4 महीने की कड़ी परिश्रम के बाद खेतों में फसल लहलहाती है।
इसके बाद उसके परिश्रम का फल उस समय मिलता है जब किसान अपना फसल का विक्रय आसानी से करते है। किसान अपने फसल को आसानी से बेच सके इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घर बैठे ऑनलाईन टोकन की सुविधा शुरू की।
पंजीकृत किसानों को धान बेचने के लिए घर बैठे टोकन जारी करने के एप 'टोकन तुंहर हाथ' से किसानों को हो रही आसानी।
उपार्जन केंद्रों में सुव्यवस्थित और निरंतर हो रही धान ख़रीदी तथा
नजदीक ही बारदाना भी उपलब्ध हो रहा है।
@GariyabandDist #NYAYKe4Saal #धानखरीदीमहाभियान #CGModel #MSP pic.twitter.com/aC12pEUfpA
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) November 24, 2022
इसके लिए उन्होंने एन्ड्रॉयड एप ‘टोकन तुंहर हाथ’ सुविधा की पहल की। जिससे किसान अब घर बैठे अपने मोबाइल से स्वयं टोकन प्राप्त कर रहे है और समिति में बिना लाइन लगाए अपने धान का विक्रय तुरंत कर रहे हैं।
Also read:मोटे अनाज के उत्पादन और उपभोग को बढ़ावा देने मुख्यमंत्री बघेल का जन आंदोलन बनाने का आह्वान
एन्ड्रॉयड एप ‘टोकन तुंहर हाथ’ से अब समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले कृषकों को धान विक्रय के लिए घर बैठे ऑनलाईन टोकन की सुविधा मिल रही है।
शासन द्वारा पंजीकृत किसान को धान विक्रय के लिए टोकन जारी करने प्रक्रिया के सरलीकरण एवं सुव्यवस्थित प्रबंधन के उद्देश्य से बनाएं गए एन्ड्रॉयड एप टोकन तुंहर हाथ कारगार साबित हो रहा है। Android app token Tuhar Haath is proving effective for farmers selling paddy at support price.
कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन में @MCBDistrictCG प्रदेश में अव्वल।
लक्ष्य का 64.49 प्रतिशत चावल का हो चुका उपार्जन।
इस साल 4,60,300 क्विंटल चावल उपार्जन के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 2,96,870 क्विंटल चावल का उपार्जन किया जा चुका है।#NYAYKe4Saal #CGModel #धानखरीदीमहाभियान @AgriCgGov pic.twitter.com/vZCWyNOTEF
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) January 19, 2023
कवर्धा सोसायटी में धान बेंचने आए किसान बसंत कुमार साहू ने बताया कि इस बार टोकन के लिए सोसायटी नहीं आना पड़ा। टोकन तुंहर हाथ एप मोबाईल से डाउनलोड करके स्वयं टोकन प्राप्त किया और इसके बाद धान बेचने समिति में आए है। ऑनलाईन एप के माध्यम से टोकन प्राप्त करने मे किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हुई।
वहीं राहुल शर्मा बताते है कि टोकन तुंहर हाथ एप से टोकन प्राप्त किया है और पांच मिनट के अंदर घर में ही टोकन मिल गया।
Also read:नरवा विकास से ”खारी नाला” अब मीठा साबित हो रहा किसानों के लिए
वहीं भरतदास ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि किसानों के टोकन के समस्या को ध्यान में रखते हुए मोबाईल में टोकन काटने के लिए सुविधा प्रदान की है। इससे अब समय की बचत हो रही है साथ ही आसानी से टोकन प्राप्त हो रहा है।
समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों के लिए एन्ड्रॉयड एप ‘टोकन तुंहर हाथ’ कारगार साबित हो रहा
टोकन ‘तुंहर हाथ एप’के माध्यम से किसान घर बैठे प्राप्त कर रहें ऑनलाईन टोकन @ChhattisgarhCMO @DPRChhattisgarh #CGModel #NYAYke4Saal #kabirdham #kawardha pic.twitter.com/ibw8eCzIl2
— Kabirdham (@KabirdhamDist) December 22, 2022
टोकन तुंहर हाथ मोबाईल एप के माध्यम से अब किसान घर पर ही अपने मोबाईल से एप डाउनलोड कर धान बेचने के लिए टोकन प्राप्त कर रहे है। इससे किसानों को समिति में टोकन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ रहा है और इससे समय की भी बचत हो रही है।
Also read:समर्थन मूल्य पर अब तक किसानों से 91.15 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी
उन्हें समिति, उपार्जन केन्द्र में जाने की आवश्यकता नहीं हो रही है। इसके साथ ही किसानों को अपनी पंजीयन संबंधी जानकारी जैसे व्यक्तिगत, भूमिगत, खाता, धान खरीदी एवं भुगतान की जानकारी भी सुगमता से प्राप्त हो सकेगी। टोकन तुंहर हाथ एप की सहायता से प्रत्येक पंजीकृत किसान संबंधित उपार्जन केन्द्र में स्वयं के द्वारा निर्धारित तिथि में धान विक्रय के लिए टोकन प्राप्त कर रहें है।
इस एप द्वारा किसान को समिति द्वारा दर्ज किसान की जानकारी पंजीकृत रकबा, बैंक खाता, टोकन एवं धान खरीदी आदि की सभी नवीनतम जानकारियां प्राप्त हो रहा है।