राज्य में अब तक 371 परिवहन सुविधा केन्द्रों की हो चुकी
स्थापना,मुख्यमंत्री ने ऐसे 1000 केन्द्र खोलने की है घोषणा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में परिवहन संबंधी सेवाओं को आसान और घर के निकट उपलब्ध कराने के लिए तेजी से परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जा रहे हैं। इसके तहत प्रदेश में अब तक 371 परिवहन सुविधा केन्द्रों की स्थापना हो चुकी है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिवहन संबंधी सेवाओं में विस्तार के लिए राज्यभर में 1000 परिवहन सुविधा केन्द्रों की स्थापना की घोषणा की है।
लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का सरलीकरण एवं बड़ी संख्या में परिवहन सुविधा केंद्र, युवा रोजगार हेतु आरंभ किए जाएँगे। #RepublicDay
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 26, 2022
इन सुविधा के बाद परिवहन संबंधी सुविधाओं के लिए लोगों को अनाधिकृत एजेंटों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी, वहीं परिवहन संबंधी सुविधाएं घर के पास ही उपलब्ध हो जाएगी।
Also read:स्कूलों में 10 वीं तक पढ़ाया जाएगा सड़क सुरक्षा का पाठ, तैयार की जा रही योजना
परिवहन सुविधा केन्द्र की स्थापना से एक ओर जहां परिवहन सुविधाओं के लिए लोगों की पहुंच आसान हो जाएगी, वहीं लोगों को इसके संचालन के जरिए रोजगार भी उपलब्ध होगा। राज्य में परिवहन सुविधा केन्द्रों की स्थापना से करीब 5 हजार युवाओं के रोजगार सृजन की सम्भावना है।
छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 1000 परिवहन सुविधा केन्द्र
– घर के पास ही मिलेंगी परिवहन संबंधी सुविधाएं#CGShowsTheWay pic.twitter.com/YVpB7MTXnO
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 28, 2022
इसके तहत परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में राज्यभर में परिवहन सुविधा केन्द्रों की स्थापना तेजी से जारी है। राज्यभर में अब तक 371 परिवहन सुविधा केन्द्रों की स्थापना हो चुकी है। इनमें जिला परिवहन कार्यालय रायपुर के अंतर्गत 45, कांकेर अंतर्गत 7, राजनांदगांव अंतर्गत 12 तथा रायगढ़ अंतर्गत 34 परिवहन सुविधा केन्द्रों की स्थापना शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में तेजी से खोले जा रहे हैं परिवहन सुविधा केन्द्र… pic.twitter.com/apSzfO20Kd
— INC CGPCC Communication Dept. (@CgpccDept) October 19, 2022
इसी तरह महासमुन्द जिला परिवहन कार्यालय के अंतर्गत 17, धमतरी अंतर्गत 18, जांजगीर-चांपा अंतर्गत 24, जगदलपुर अंतर्गत 8, बैकुण्ठपुर अंतर्गत 4, अंबिकापुर अंतर्गत 9 तथा सूरजपुर अंतर्गत 10 परिवहन सुविधा केन्द्रों की स्थापना हो चुकी है।
इसके अलावा कोण्डागांव अंतर्गत 9, कबीरधाम अंतर्गत 15, गरियाबंद अंतर्गत 12, सुकमा अंतर्गत 8, बलरामपुर अंतर्गत 5, जशपुर अंतर्गत 9, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही अंतर्गत 8, कोरबा अंतर्गत 14, मुंगेली अंतर्गत 10, बलौदाबाजार-भाटापारा अंतर्गत 16, बालोद के अंतर्गत 8 और दंतेवाड़ा अंतर्गत 6, दुर्ग अंतर्गत 30, बेमेतरा अंतर्गत 6 तथा बिलासपुर अंतर्गत 27 केन्द्रों की स्थापना हो चुकी है।
सुविधा केन्द्रों के द्वारा आवेदकों से ली जा सकेगी निर्धारित फीस
#Chhattisgarh छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस पर राज्योत्सव में स्थापित 'परिवहन सुविधा केंद्र' में त्वरित लर्निंग लाइसेंस बनाने की सुविधा का प्रदेशवासियों ने बढ़-चढ़कर लाभ लिया। माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेलजी #bhupeshbaghel एक प्रार्थिनी को लाइसेंस प्रदान करते हुए। pic.twitter.com/mSvcRTVHKt
— राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा फिल्म महोत्सव छत्तीसगढ़ (@RoadSafetyCG) November 7, 2022
परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार के राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के तहत लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए परिवहन सुविधा केन्द्र को अधिकृत किया जा सकता है। मार्गदर्शिका में परिवहन सुविधा केन्द्रों में विभिन्न सेवाओं के लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है।
मार्गदर्शिका के अनुसार ऑनलाइन आवेदन के लिए सेवा शुल्क के रूप में 100 रुपये, परिवहन विभाग को ऑनलाइन फीस/टैक्स भुगतान करने के लिए (प्रत्येक एक हजार रुपये या उसके भाग के लिए) 50 रुपये, लर्निंग लाइसेंस के लिए शुल्क 50 रुपये, आवेदन पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज की स्कैनिंग, कम्प्रेसिंग व अपलोड (प्रति पेज) 5 रुपये तथा ऑनलाइन आवेदन पूर्ति के संपूर्ण दस्तावेजों का पिं्रटआउट शुल्क (प्रति पेज) 5 रुपये निर्धारित है।
अनाधिकृत एजेंटों के चक्कर से मिलेगी मुक्ति
प्रदेश मा 1000 परिवहन सुविधा केंद्र खोले जाही। ए केंद्र के माध्यम ले परिवहन सुविधा लोगन मन ला घर के तीर मा मिलही।
छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री के जबर उदीम ले लोगन मन ला एजेंट के चक्कर ले मुक्ति मिलही अउ आर्थिक बचत होही। pic.twitter.com/pG5JNZrdM7
— Chhattisgariha Mukhyamantri – Bhupesh Baghel (@CGMukhyamantri) April 8, 2022
राज्य में परिवहन सुविधा केन्द्रों की स्थापना का सबसे बड़ा लाभ आम जनता को होगा। अब तक सही जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में लोग अनाधिकृत एजेंटों से संपर्क कर परिवहन संबंधी सेवा के लिए आवेदन करते रहे हैं।
Also read: बकायादार परिवहन व्यवसायियों को पेनाल्टी की राशि में छूट
जिससे उन्हें समय अधिक लगने के साथ ही आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता रहा है। परिवहन संबंधी सुविधाओं के लिए अनाधिकृत एजेंटों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।