दो लोगों को सुरक्षित निकाला गया, एक बच्चे की हालत गंभीर
रायपुर। राजधानी में मंगलवार 31 जनवरी को बड़ा हादसा हो गया। राखड़ खुदाई के दौरान चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं व एक युवक शामिल हैं।
जबकि 15 साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। धरसींवा थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह ने बताया कि सुरंग धंसने से हादसा हुआ है।
राखड़ से कोयला निकाल कंडा बनाते हैं ग्रामीण
जानकारी के मुताबिक, सिलतरा के सांकरा श्मशान घाट के पास कंपनी की ओर से राखड़ डंप किया जाता है। इस मलबे में थोड़ा कोयला भी होता है। आसपास के ग्रामीण मलबे से वही कोयला निकाल कंडा बनाकर सिगड़ी जलाने में उपयोग करते हैं।
Also read:ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री दास की गोली मारकर हत्या
मलबा डंप होने और लगातार खुदाई के चलते यहां लंबी सुरंग जैसी स्थिति बन गई थी। इसी में स्थानीय ग्रामीण मंगलवार 31 जनवरी को कोयला निकालने के लिए पहुंचे थे, तभी हादसा हो गया।
पांच लोग दबे, दो अस्पताल में भर्ती
अचानक से सुरंग धंसने से उसके नीचे बच्चे सहित पांच लोग दब गए। इनमें धरसींवा निवासी मोहर बाई मनहरे, पुनीत कुमार मनहरे और पांचो गहरे की मौत हो गई। वहीं 15 साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। सभी साकिनान सांकरा धरसीवां के निवासी हैं।
थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि मलबे में दबे सभी लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। इनमें से बच्चे सहित दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चे की हालत गंभीर है।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख, बेहतर उपचार के लिए अफसरों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने @RaipurDist के सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई करते वक्त हुए हादसे में तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
उन्होंने अधिकारियों को इस हादसे में घायल अन्य 2 लोगों के बेहतर उपचार व उन्हें अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 31, 2023
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई करते वक्त तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
Also read:रावलमल जैन हत्याकांड में बेटे को फांसी,सजा सुनते ही बेहोश होकर गिरा संदीप
उन्होंने हादसे में घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। राखड़ खुदाई के समय मलबे में 5 लोग दब गए थे, जिसमें 3 की मृत्यु हो गई है और 2 लोग घायल हैं, जिनका उपचार जारी है।