राज्य शासन में दो नई नियुक्तियां
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार ने नई प्रशासनिक नियुक्तियां की हैं। एक दिन पहले ही सेवानिवृत्त हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा-आईएएस संवर्ग के अधिकारी निरंजन दास को संविदा पर नई नियुक्ति दे दी गई है।
राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री निरंजन दास को इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव के रूप में संविदा पर नियुक्त किया गया।
आदेश जारी। pic.twitter.com/16mTcakvWs
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 1, 2023
उन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं इंटर कैडर डेपुटेशन से लौटे आईएएस बसवराजू एस. को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। उसके पास वन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी रहेगी।
Also read:वोटर आईडी को आधार से लिंक कराने का सुझाव दिया था छत्तीसगढ़ के आईएएस आफिसर ने
सामान्य प्रशासन विभाग ने अलग-अलग आदेश जारी कर नियुक्तियां की हैं। इसके मुताबिक 2003 बैच के आईएएस निरंजन दास को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है। निरंजन दास 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए हैं। Retired IAS Niranjan IT Secretary on contract, Home Department to Basavaraju returned from Karnataka
उनके पास छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक, वाणिज्यिक कर विभाग के सचिव, आबकारी आयुक्त, बेवरेज कॉर्पोरेशन के एमडी की जिम्मेदारी थी। एक दूसरे आदेश से 2007 बैच के आईएएस बसवराजू एस. को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। उनके पास वन विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
Also read:बड़ी प्रशासनिक सर्जरी में सचिव और कलेक्टर इधर से उधर
बसवराजू 2019 में इंटर कैडर डेपुटेशन पर अपने गृह राज्य कर्नाटक चले गए थे। वहां से वे पिछले महीने वापस लौटे। 16 जनवरी को उन्होंने मंत्रालय में जॉइनिंग दी थी, लेकिन सरकार ने उन्हें कोई काम नहीं दिया था। 31 जनवरी को सरकार ने उनकी नई तैनाती का आदेश जारी किया है।