प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुर्नगठित मौसम
आधारित फसल बीमा योजना के तहत दी गई पॉलिसी
रायपुर। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बुधवार 15 फरवरी को अपने निवास कार्यालय में ‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ कार्यक्रम का, किसानों को पॉलिसी का वितरण कर शुभारंभ किया। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत पॉलिसी दी गई।
छत्तीसगढ़ गढ़ रहा नये आयाम
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 'राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल का एकीकरण छत्तीसगढ़' के डिजिटल भू-अभिलेख डाटाबेस भुइयां में कम समय में पूर्ण करने पर @AgriGoI ने #छत्तीसगढ़ को उत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान किया।#CGModel @bhupeshbaghel @AgriCgGov pic.twitter.com/gFeJsPmqsP
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) October 19, 2022
इसके साथ ही आज 15 फरवरी से जिला स्तर पर सांसद, विधायक या कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमित कृषकों को कुल 2 लाख 23 हजार 873 तथा मौसम आधारित फसल बीमा योजना अंतर्गत कुल 13 हजार 487 कृषकों को पॉलिसी बीमा कंपनी द्वारा वितरित की जावेगी।
Also read:किसानों को फसल बीमा दावा राशि का भुगतान करने में छत्तीसगढ़ देश का अग्रणी राज्य
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनांतर्गत विपरीत मौसमीय परिस्थितियों से फसल हानि की आर्थिक सुरक्षा के लिए व्यापक फसल बीमा आवरण प्रदान किया जाता है, इन योजनाओं में अनाज, दलहन, तिलहन एवं उद्यानिकी फसलों को शामिल किया गया है।
Also read:प्राकृतिक आपदा से बरबाद हुई फसल का मुआवजा देने केंद्र सरकार प्रतिबद्ध
राष्ट्रीय पटल पर फिर छाया छत्तीसगढ़
मिला एक और राष्ट्रीय पुरस्कार
फसल बीमा पोर्टल डिजिटल करने पर मिला सम्मान@AgriCgGov @AgriGol #Chhattisgarh #CGModel pic.twitter.com/zrflha7GAV
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) October 20, 2022
अधिसूचित फसलों हेतु ऋणी एवं अऋणी किसानों के लिए योजना स्वैच्छिक है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं मौसम आधारित फसल बीमा योजना प्रारंभ वर्ष 2016-17 से वर्ष 2022-23 तक कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि 1191.06 करोड़ के बदले दावा राशि 6235.24 करोड़ रूपए का भुगतान पात्र कृषकों को किया गया है। मौसम रबी वर्ष 2021-22 अंतर्गत कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि 17.90 करोड़ रूपए के विरूद्ध राशि 382.10 करोड़ रूपए का दावा भुगतान कृषकों को किया गया है।
Also read:अब सब्जियों पर भी मिलेगा फसल बीमा योजना का लाभ
इस अवसर पर कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, संचालक कृषि रानू साहू, संचालक उद्यानिकी व्ही. माथेश्वरन, कृषि विभाग के अपर संचालक जी.के. पीढ़िहा, संयुक्त संचालक बी.के. मिश्रा, उप संचालक आर.के. कश्यप, उद्यानिकी विभाग के उप संचालक नीरज शाहा उपस्थित रहे।