फैमिली फंक्शन में दिल्ली गए थे, वहीं बिगड़ी तबीयत
नई दिल्ली। अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक (66) का बीती रात 1:30 बजे दिल्ली में अचानक निधन हो गया। वे साल के थे। सतीश कौशिक के भतीजे निशांत कौशिक ने कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। वे दिल्ली में एक फैमिली फंक्शन में शामिल होने आए थे। रात में उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
Also read:फिल्मों में मुख्य किरदार के साथ अहम हिस्सा हुआ करते थे मुकरी
गुरुवार 9 मार्च को दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। डायरेक्टर रूमी जाफरी ने बताया कि एयर एंबुलेंस से पार्थिव देह को मुंबई ले गए हैं। जहां दोपहर बाद 3:00 से 6:00 के बीच वर्सोवा के श्मशान में उनका अंतिम संस्कार होना है।
A wonderful Actor with perfect comic timing, an amazing Director, A regarded alumni from National School Of Drama. Left us too soon #SatishKaushik Ji
Lots of Love and Power to the Family
Rest In Peace 💫 pic.twitter.com/rnBiNVE6Qg
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) March 9, 2023
सतीश कौशिक के मैनेजर संतोष राय के मुताबिक वे बुधवार 8 मार्च को रात 10.30 पर सोने गए थे। रात 12.10 पर उन्होंने मुझे कॉल किया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। मैं ही उन्हें हॉस्पिटल लेकर गया था।
इस मामले में दिल्ली पुलिस भी जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि सतीश के निधन की खबर अस्पताल से मिली थी। तबीयत बिगड़ने से अस्पताल तक पहुंचने के वक्त उनके साथ-साथ कौन था, उनके साथ क्या हुआ? इसकी जांच की जा रही है। इन लोगों से पूछताछ की जाएगी।
RIP #SatishKaushik ji.
Comedy will not be the same. Actor who brought laughter to millions through his incredible comic timing. His contribution to the world of Hindi Cinema will be remembered forever.
Courtesy- Venus pic.twitter.com/9EryylTm13
— Bollywoodirect (@Bollywoodirect) March 9, 2023
सतीश की भतीजी अनीता शर्मा ने एएनआई से बातचीत में कहा-काश मैं उनकी सांसें लौटाने के लिए कुछ कर पाती। वो बहुत एनर्जेटिक और यंग थे। उनके बड़े भाई और बहन हैं। वे दोनों अब कैसे सर्वाइव कर पाएंगे। सतीश अंकल ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी। भगवान अच्छे लोगों को जल्दी अपने पास बुला लेता है।
दो दिन पहले होली पार्टी में फिट नजर आए थे
Colourful Happy Fun #Holi party at Janki Kutir Juhu by @Javedakhtarjadu @babaazmi @AzmiShabana @tanviazmi.. met the newly wed beautiful couple @alifazal9 @RichaChadha.. wishing Happy Holi to everyone 🌹🌹🌹🌺🌺🌺🌺 #friendship #festival #Holi2023 #colors pic.twitter.com/pa6MqUKdku
— satish kaushik (@satishkaushik2) March 7, 2023
7 मार्च को जावेद अख्तर की तरफ से जानकी कुटीर जुहू में आयोजित की गई होली पार्टी में सतीश कौशिक शामिल हुए थे। उन्होंने इस सेलिब्रेशन के फोटोज ट्वीट किए थे, जिसमें वे फिट नजर आए थे। उन्होंने लिखा था- ’जावेद अख्तर, शबाना आजमी, बाबा आजमी, तन्वी आजमी की तरफ से रखी गई पार्टी में रंगबिरंगी खुशनुमा होली का मजा उठाया। न्यूली वेड खूबसूरत कपल अली फजल और रिचा चड्ढा से मिला। सभी को होली की शुभकामनांए।’
अनुपम खेर ने लिखा- जिंदगी तुम्हारे बिना पहले जैसी नहीं रहेगी
जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! 💔💔💔 pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
सतीश कौशिक के निधन की जानकारी सुबह अनुमप खेर ने ट्वीट करके दी। खेर ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ‘जानता हूं, मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है, पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति!’
हरियाणा में जन्मे थे सतीश, दिल्ली से स्कूली पढ़ाई की
Life is indeed fickle.
One day he was seen walking into a Holi party & next we hear he is gone.
Deeply saddened to hear about the passing away of the very entertaining & talented actor-director, a @UnivofDelhi Alumnus & film industry stalwart Sh Satish Kaushik Ji.
ॐ शांति! pic.twitter.com/KlVouEkxqq
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) March 9, 2023
सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था। स्कूली पढ़ाई दिल्ली में हुई थी। किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में एडमिशन लिया था। 1985 में उन्होंने शशि कौशिक से शादी की थी। 2 साल की उम्र में उनके बेटे का निधन हो गया था।
मिस्टर इंडिया से पहचान मिली
If compassion had a face, it was Calendar. Rest in peace, #SatishKaushik. pic.twitter.com/8Sq0Fb3mPq
— Rakesh Haridas (@TheDiemCarper) March 9, 2023
सतीश ने 1983 में बॉलीवुड में कदम रखा। इससे पहले उन्होंने थिएटर में काम किया था। वे अभिनेता, कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर, निर्देशक और निर्माता थे। सतीश को पहचान 1987 में फिल्म मिस्टर इंडिया से मिली थी। इसके बाद उन्होंने 1997 में दीवाना-मस्ताना में पप्पू पेजर का किरदार निभाया था। सतीश को 1990 में राम लखन के लिए और 1997 में साजन चले ससुराल के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार मिला था।
नेताओं और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने दीं श्रद्धांजलि…
Pained by the untimely demise of noted film personality Shri Satish Kaushik Ji. He was a creative genius who won hearts thanks to his wonderful acting and direction. His works will continue to entertain audiences. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- सतीश कौशिक जी का निधन दुखद है। वे एक क्रिएटिव जीनियस थे, उन्होंने अपनी एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों से लोगों का दिल जीता है। उनका काम हमारा मनोरंजन करता रहेगा। उनके परिवार और चाहने वालों के लिए संवेदनाएं।
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया- ‘एक्टर, डायरेक्टर और राइटर सतीश कौशिक जी के निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी हूं। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान, कलात्मक रचनाओं और उनकी सभी परफॉर्मेंस को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और प्रशंसकों को मेरी गहरी संवेदनाएं। ऊँ शांति शांति। ‘
इन हस्तियों ने भी दी ट्विटर पर श्रद्धांजलि
The 1st time I met Satish ji was in the year ‘85, he was an Ast. director on an ad film we did together & just last week we were shooting 2gethr. A great actor, director & producer. It’s a huge loss for us & the industry.Prayers & condolences for the family🙏🏽Rip #satishkaushik ji pic.twitter.com/YNRF4ojAvZ
— Johny Lever (@iamjohnylever) March 9, 2023
सतीश कौशिक के निधन की खबरें आने के बाद सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि का सिलसिला चल पड़ा। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, एक्ट्रेस कंगना रनौट, एक्टर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन सहित कई हस्तियों ने कौशिक के निधन पर शोक जताया है।