भारतीय फिल्म जगत में भी हर्ष का माहौल, देश-दुनिया
से मिल रही दोनों फिल्मों से जुड़े लोगों को मुबारकबाद
लॉस एंजेलिस। 95वां ऑस्कर समारोह खत्म हो गया है। भारत के लिए इस बार ये काफी खास रहा। दो फिल्मों ने ऑस्कर में सम्मान हासिल किया। सबसे उल्लेखनीय भारतीय डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफैंट विस्परर्स’ है (डायरेक्टर- कार्तिकी गोंसालवेज़), जिसे बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। जबकि ‘आरआरआर’ फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है।
‘The Elephant Whisperers’ themselves, Bommon and Bellie are the real stars of the show. It is only through their constant support, and willingness to share a piece of their life with the world, that this film won this highest honour. pic.twitter.com/HwjatKQw6W
— Netflix India (@NetflixIndia) March 13, 2023
हालांकि भारत की एक और एंट्री फीचर लेंथ की डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में शौनक सेन की ‘ऑल दैट ब्रीद्स’ भी थी, जो ऑस्कर पाने से चूक गई, क्योंकि इस कैटेगरी में रूस के विपक्षी नेता और पुतिन के कट्टर विरोधी माने जाने वाले नेता एलेक्सी नावेलनी के ऊपर आधारित फिल्म ‘नावेलनी’ को ऑस्कर के लिए चुना गया।
गुनीत ने किया शुक्रिया अदा
यहां बीती रात हुई अकादमी अवार्ड समारोह में भारतीयों का जलाव रहा। निर्माता गुनीत मोंगा की डाक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्पर्स ने शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड हासिल किया है। वहीं वैश्विक स्तर पर अपना कमाल दिखा चुकी फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू को भी नॉमिनेट किया गया था, जिसने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड हासिल किया है।
My heart is full of love and excitement, most of it imbibed from everyone in India cheering for our win.
So grateful to the visionary filmmaker @EarthSpectrum and to @netflix who gave us the biggest stage in the world. This is for my beautiful, diverse country, India. #Oscar pic.twitter.com/yq6bur69LH
— Guneet Monga Kapoor (@guneetm) March 13, 2023
द एलिफेंट व्हिस्परर्स की सफलता पर गुनीत मोंगा ने तस्वीर को साझा करते हुए लिखा-रात ऐतिहासिक है क्योंकि यह किसी भारतीय प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है।
थैंक यू मॉम डैड गुरुजी शुकराना मेरे को-प्रोड्यूसर अचिन जैन, टीम सिख्या, नेटफ्लिक्स, आलोक, सराफीना, डब्ल्यूएमई बैश संजना। मेरे प्यारे पति सनी। ती महीने की सालगिरह मुबारक हो बेबी! इस कहानी को लाने और बुनने के लिए कार्तिकी और देखने वाली सभी महिलाओं को..भविष्य ओडेशियस है और भविष्य यहां है, लेट्स गो,जय हिन्द।
आपको बता दें कि यह फिल्म हाथियों पर आधारित है। इस कहानी में भावना, प्यार और देखरेख करने वालों के बीच के बॉन्ड को दिखाया गया है। वहीं, इस गाने ने पहले भी अपने नाम गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड किया था और अब ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है। फिल्म ने अभी तक कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।
नाटू-नाटू की दीवानी हुई दुनिया
The song India 🇮🇳 danced to has truly gone global!
Congratulations @mmkeeravaani, @boselyricist and the entire RRR team for winning the Best Original Song at the Oscars for #NaatuNaatu. pic.twitter.com/axSEfCJWq9
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 13, 2023
साउथ की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने इतिहास रचते हुए ये सम्मान अपने नाम कर लिया है। एम एम कीरावनी ने इस पुरस्कार को हासिल करते हुए अपने भाषण से हर किसी का दिल जीत लिया है। इतना ही नहीं नाटू-नाटू ने इस जीत से मशहूर सिंगर्स रिहाना और लेडी गागा के गानों को पीछे छोड़ दिया है।
Energy, optimism, partnership, winning against odds. #NaatuNaatu is not just a song: it’s a mini-epic movie. No wonder it had people everywhere rising to their feet. Even at the #Oscars I bow low to @ssrajamouli MM Keeravani & Chandrabose. 🙏🏽pic.twitter.com/6urWNclql5
— anand mahindra (@anandmahindra) March 13, 2023
नाटू-नाटू ने ऑस्कर 2023 का ‘बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग’ का खिताब अपने नाम किया है। इसके साथ ही इसने टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ गानों को पीछे छोड़ दिया है। इस तरह इंटरनेशनल लेवल पर ये भारत की सबसे बड़ी जीत बन गई है।
एम एम कीरावनी ने स्टेज पर कही ये बात
https://twitter.com/abhi_is_online/status/1635115008697966592
ऑस्कर 2023 का अवॉर्ड लेने के लिए गाने के कंपोजर एम एम कीरावनी स्टेज पर पहुंचे। सम्मान हासिल करने के बाद उन्होंने गाना गाते हुए स्पीच दी। एम एम कीरावनी ने इसे संभव बनाने के लिए सबका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने अपने शब्दों से सबका आभार व्यक्त किया। अवॉर्ड मिलने की खुशी कीरावनी के चेहरे से साफ जाहिर हो रही थी। गौरतलब हो कि 95वें ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजलिस स्थित डोलबी थियेटर में हुआ था।
आरआरआर की सफलता का दुनिया में बजा डंका
Naatu Naatu all the way.
Congratulations to the entire team of #RRR on bringing Indian Cinema glory. #Oscars2023 pic.twitter.com/ldE5N8g7gQ
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 13, 2023
नाटू-नाटू गाना फिल्म आरआरआर का है। इसे साउथ के प्रसिद्ध डायरेक्टर एस एस राजामौली ने बनाया है। इस फिल्म में टॉलीवुड सुपरस्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे अजय देवगन और आलिया भट्ट भी हैं। इस पैन इंडिया फिल्म ने भारत में 750 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं वर्ल्डवाइड मार्केट में इसका कलेक्शन 1100 करोड़ से ज्यादा का रहा है।
इस बार ऑस्कर में एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल ऐट वन्स छायी रही, जिसे 11 नामांकन में से 7 ऑस्कर हासिल हुए।
इन मेमोरियम सेक्शन में एक वीडियो के ज़रिए फिल्मों से जुड़े उन तमाम लोगों को याद किया गया जो पिछले एक साल में दुनिया छोड़ गए। इनमें प्रमुख नाम फ्रेंच फिल्मकार ज्यां लुक गोदार का है, जिनका पिछले साल 13 सितंबर को निधन हो गया।
गोदार को साल 2010 में आजीवन उपलब्धियों के लिए ऑस्कर से सम्मानित भी किया गया था। ये अलग बात है कि वो हॉलीवुड स्टाइल ऑफ फिल्ममेकिंग के आलोचक रहे और उन्होने फिल्ममेकिंग की अपनी एक नई शैली ईजाद की थी।