CG Rally in support of Amritpal: पंजाब सरकार ने ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल के खिलाफ NSA (National Security Agency) राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगा दी है और इधर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सीख धर्म के लोग अमृत पाल के समर्थन में रैली निकाला था जिसमें महिलाओं को भी शामिल किया गया था अब इस रैल्ली के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है. मुख्यमंत्री ने कहा ” 30- 35लोगों ने बिना सुचना दिए नारा लगाते हुए अमृतपाल के समर्थन में रैली निकले थे. जहां तक सीख समाज की बात है तो उनके बलिदान को बुलाया नहीं जा सकता, लेकिन जिस तरह से नारा लगाते हुए रैली निकाला उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. वीडियो खंगाला जायेगा, देश-विरोधी गतिविधियों में जो भी शामिल होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
read more: Amit Shah’s Bastar tour : अमित शाह का बस्तर दौरा प्रदेश के लिए हो सकता है खास
राहुल गांधी को 2 साल के सजा पर भूपेश बघेल का बयान:
CG Rally in support of Amritpal: मानहानि केस में राहुल गांधी पर सूरत कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी हालांकि जिसके तुरंत बाद उन्हें जमानत भी मिल गई. इस पर भी भूपेश बघेल ने कहा कि जमानत मिल गई है. अब आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी. आज की राजनीति में शुचिता खत्म हो गई है। बीजेपी के लोगों ने राहुल गांधी को मीरज़ाफर तक कहा है। “राजनीति में विचारधारा अलग हो सकती है, राजनीतिक लड़ाइयां भी हो सकती है लेकिन एक- दूसरे के प्रति जो सम्मान का भाव था वो अब खत्म हो चुका है”. और इसका कारण बीजेपी ही है.
CG Rally in support of Amritpal: मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी के दो टारगेट हैं कांग्रेस और राहुल गांधी. और इन्ही दोनों से बीजेपी डरी हुई है. राहुल पदयात्रा कर रहे हैं, बीजेपी का करप्शन को सामने आ रहा है. इसलिए ये विचलित हैं और कसी भी हद तक जा सकते हैं.