IPL 2023: Delhi Capitals vs Gujarat Giants: आईपीएल के सातवां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 162 रन बनाए. दिल्ली की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. वहीं गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद खान और मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए. गुजरात को अब यह मुकाबला अपने नाम करने और आईपीएल का लगातार दूसरा मुकाबला जीतने के लिए 163 रन बनाने होंगे.
Read More: स्टील कंपनी का सोशल अकाउंट हैक कर निकाली भर्ती, फर्जी फॉर्म भरवाकर पैसे अपने अकाउंट में जमा करवाया
शमी और राशिद के आगे दिल्ली के बल्लेबाज दिखे बेबस
IPL 2023: दिल्ली की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. हालांकि इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुरुआत से ही हावी नजर आएं. उन्होंने दिल्ली के किसी भी बल्लेबाज को हाथ खोलने का कोई बड़ा मौका नहीं दिया. दिल्ली की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर 37, सरफराज खान 30 और अक्षर पटेल ने 36 रन बनाएं. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सका.
वहीं गुजरात की ओर से राशिद खान और मोहम्मद शमी ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया. दोनों ने इस मुकाबले में तीन-तीन विकेट झटके. एक ओर शमी ने दिल्ली की शुरुआती झटके दिए तो वहीं राशिद ने दिल्ली के मिडिल ऑर्डर को तबाह कर दिया. गुजरात के इन दोनों स्टार गेंदबाजों के खिलाफ गुजरात का कोई भी बल्लेबाज बड़े शॉट्स लगाने में कामयाब नहीं हो सका.
गुजरात के बल्लेबाजो को दिखाना होगा दम
गुजरात के गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कमाल की बॉलिंग की. अब आईपीएल का लगातार दूसरा मुकाबला जीतने के लिए गुजरात की टीम को बैटिंग में अपना दम दिखाना होगा. हालांकि गुजरात के लिए यह आसान नहीं होगा. क्योंकि दिल्ली की टीम में नॉर्खिया की वापसी हुई है. ऐसे में गुजरात के बल्लेबाजों को संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी.