Raipur:बड़ी खबर राजधानी रायपुर से आ रही है जहां कोरोना ने फिर से अपनी दस्तक दे दी है। वहीं यदि आंकड़ों की बात की जाए तो राजधानी रायपुर में पिछले 24 घंटे में 73 नए मरीजों की पुष्टि सरकार द्वारा की गई है, जबकि एक मरीज की मौत हो गई है। यदि बिलासपुर की बात करें तो वह भी कोरोना से अछूता नहीं रहा है बिलासपुर के गौरेला में 7 नए केस मिले हैं, पेंड्रा मरवाही में 7 नए केस सामने आए हैं, वही दुर्ग जिले में 6 नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में मरीजों की एक्टिव मरीजों की संख्या 388 हो गई है।
इन सभी आंकड़ों को देखते हुए सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। और लोगों से भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है, साथ ही साथ मास्क पहने की सलाह भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई है। आपको बता दें कि आंकड़े भले ही कम दिखाई देते हों, लेकिन कोरोना से बचाव बेहद जरूरी है। वही बीते वर्षों की बात की जाए तो हमें यह बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए कि किस तरह कि भयंकर तबाही इस बीमारी ने पूरे देश और प्रदेश में मचाई थी। शायद ही कोई ऐसा घर या कोई ऐसे लोग होंगे जिसने इस बीमारी में किसी अपने को अपना खोया हो।