रायपुर; नर्सिंग करने वालो छात्रों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में अब बीएससी में एडमिशन के लिए प्री नर्सिंग टेस्ट 15 जून के पहले कराना जरूरी होगा। एडमिशन की आखिरी तारीख 30 सितंबर होगी, जबकि 1 अगस्त से नया सत्र शुरू होगा। इसके लिए इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) ने बीएससी नर्सिंग के नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
जारी अधिसूचना में कहा है कि यह टेस्ट राज्य सरकार कॉमन एंट्रेस सेल या विवि से भी करा सकता है। इसके बिना एडमिशन नहीं होगा। पिछले 10 साल का ट्रेंड देखने से पता चलता है कि एडमिशन को लेकर आईएनसी का नोटिफिकेशन बार-बार बदलता रहा है। पिछले साल भी एडमिशन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई थी। बता दें कि प्रदेश के 8 सरकारी समेत 145 नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग की 7026 सीटें हैं। प्रदेश में सरकारी व निजी कॉलेजों में एडमिशन व्यापमं की ओर से आयोजित प्री नर्सिंग टेस्ट से ही होता है।
ऐसे मिलेगा एडमिशन
प्रदेश में पिछले साल प्री नर्सिंग टेस्ट में परसेंटेज के बजाय परसेंटाइल के आधार पर एडमिशन दिया गया था। इससे व्यापमं में 50 फीसदी के आधार पर केवल 28 छात्र बीएससी में एडमिशन के लिए पात्र थे। ऐसे में सरकारी व निजी कॉलेजों की पूरी सीटें खाली रह जातीं। इसलिए डीएमई कार्यालय ने परसेंटाइल के आधार पर एडमिशन की मांग की, जिसे अनुमति मिल गई। एमबीबीएस के अलावा एमडी-एमएस, बीडीएस व एमडीएस में भी परसेंटाइल के आधार पर ही एडमिशन होते आ रहा है।