World Art Day : विश्व कला दिवस के अवसर पर राजधानी के मरीन ड्राइव में तीन दिवसीय आर्ट एग्जिबिशन का आयोजन किया गया है। इसका मकसद जिन कलाकारों को प्लेटफार्म नहीं मिल पाता, उनको एक बेहतर मंच देना है। इस आर्ट एग्जिबिशन में मध्यप्रदेश के 20 फीसदी बच्चे, जबकि छत्तीसगढ़ के 80 फीसदी बच्चे हैं। इस तीन दिवसीय आयोजन के लिए प्रत्येक कलाकारों से पंद्रह सौ का फीस रखा गया है। इसमें करीब 20 से 25 बच्चों को प्लेटफॉर्म मिला है।
World Art Day : बच्चों को प्लेटफार्म देने के लिए शादंग अकादमी की शुरुआत
World Art Day : बच्चों को प्लेटफार्म देने के लिए शादंग अकादमी की शुरुआत
आयोजक सूरज कुमार, दिव्य प्रकाश ने बताया कि यह आयोजन रायपुर में पिछले 1 वर्षों से कर रहे हैं। इससे पहले यह आयोजन जबलपुर में किया जाता था। दिव्य प्रकाश ने बताया कि मैंने जबलपुर में फाइन आर्ट्स की पढ़ाई की है। इसके साथ ही मैं वहां सहायक अध्यापक के रूप में कार्य कर रहा था। अपने दोस्त सूरज कुमार के साथ बच्चों को प्लेटफार्म देने के लिए शादंग अकादमी की शुरुआत की। आयोजन का अंतिम दिवस सोमवार हुआ, जिसमें शाम 6.00 बजे से 7.30 बजे तक इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया गया।
World Art Day : मैं हमेशा जीवित चित्रकारी करती हूं – खुशी चौधरी
World Art Day : मैं हमेशा जीवित चित्रकारी करती हूं – खुशी चौधरी
कलाकार खुशी चौधरी ने बताया कि मैंने चित्रकारी इंटरनेट के माध्यम से सीखी है। इसके साथ ही मैंने इंटरनेट मीडिया पर कोचिंग भी किया है। मैं विभिन्न जीवित चित्रकारी करती हूं। इसके साथ ही मैं 4 साल से चित्रकारी कर रही हूं। अभी साइंस कॉलेज से एमएससी गणित की पढ़ाई कर रही हूं।