Chhattisgarh : बीजापुर में कल नक्सलियों ने कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था। इस नक्सली हमले के बाद प्रदेश में राजनीति भी शुरू हो गई है। इस मामले भारतीय जना पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नक्सल मुद्दे पर मुख्यमंत्री झूठ बोलते रहे हैं। कल की इस घटना ने सरकार की पोल खोल दी है। इसकी वास्तविकता से जांच होनी चाहिए। साव ने कहा कि गृहमंत्री के बयान से भी स्पष्ट है कि नक्सल मामले में सरकार लगातार झूठ बोल रही है।
Chhattisgarh : 2023 में भाजपा की सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत से हम जुटेंगे
नई दिल्ली में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैठक पर अरुण साव ने कहा कि अब तक की गतिविधियां, राजनीतिक हालातों पर चर्चा हुई। पार्टी की गतिविधियों को आगे बढ़ाने की बात कही गई है। प्रदेश में 2023 में भाजपा की सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत से हम जुटेंगे। वहीं, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने दो प्रवक्ताओं के साथ डिबेट में कांग्रेस के नहीं बैठने पर कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की हताशा बताती है, सरकार जनता का सामना नहीं कर पा रही है। हताशा में कार्रवाई कर रहे हैं, हम जनता के प्रति जवाबदेह है, जनता के प्रति अपना कर्तव्य निभाएंगे।
झीरम मामले में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सीएम भूपेश बघेल के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जब ये घटना हुई तो मुख्यमंत्री उस समय प्रदेश अध्यक्ष थे, कहते थे कि, झीरम का सच उनकी जेब में है। साढ़े 4 साल बाद भी उनकी जेब से ये सच नहीं निकला, भूपेश बघेल लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। बता दें कि बता दें कि, बीते दिन छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था।
Chhattisgarh : केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने दे रही कांग्रेस सरकार
इसके अलावा साव ने कहा कि हम स्थानीय मुद्दों को लेकर काम करते रहे हैं और आगे भी इसको लेकर काम करेंगे। विधानसभा का दौरा चल रहा है, उसमें सभी बड़े नेता कार्यकर्ताओं से मिल रहे है और रणनीति बनाई जा रही है। साथ ही सभी बड़े नेताओ को जिम्मेदारी दी गई है। राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब तक 2018 में डबल इंजन की सरकार थी, तो सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को शत प्रतिशत मिल रहा था, लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद योजनाओं से वंचित हो गए है। केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ कांग्रेस की सरकार मिलने नही दे रही हैे।