रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग इस साल फिर संविदा भर्ती करने जा रहा है। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूलों में शैक्षणिक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। चार पुराने और 2 नए आत्मानंद स्कूलों में कुल 54 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए चयन शैक्षणिक योग्यता एवं इंटरव्यू के आधार पर होगा। 20 मई को शाम 5 बजे तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं। इस बार संविदा भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। केवल इंटरव्यू ही होगा। गर्मी की छुट्टी के बाद 16 जून से स्कूल खुलेंगे। उसके पहले ही भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। राजधानी में अभी आत्मानंद योजना से 23 अंग्रेजी मीडियम स्कूल संचालित किए जा रहे हैं।
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में संविदा भर्ती के लिए डाक से आवेदन करना होगा। इच्छुक आवेदक 20 मई को शाम 5 बजे तक स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक, कोरियर से आवेदन भेज सकते हैं। इसके लिए निम्न पते पर जैसे, कार्यालय प्राचार्य स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, लालपुर रायपुर, पिनकोड 492015 पर आवेदन भेजना करना होगा। निर्धारित तारीख के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। रिक्त पदों की संख्या, भर्ती नियम और शर्तें समेत अन्य जानकारी वेबसाइट https://raipur.gov.in/ पर अपलोड की गई है।
हर महीने इतनी इतनी मिलेगी सैलरी
आत्मानंद स्कूलों में व्याख्याता, शिक्षक, कंप्यूटर शिक्षक, व्यायाम शिक्षक सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला एवं ग्रंथपाल की संविदा भर्ती की जाएगी। व्याख्याता के लिए हर महीने वेतन 38100, शिक्षक के लिए 35400, व्यायाम शिक्षक 35400, सहायक शिक्षक 25300 और ग्रंथपाल के लिए 22400 रुपए होगी। रायपुर में 2 स्कूल भरत देवांगन उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल खरोरा और गोगांव स्कूल नए हैं। इसके अलावा चार पुराने आत्मानंद इंग्लिश स्कूल तिलक नगर गुढ़ियारी, निवेदिता स्कूल गुरुनानक चौक, सरोना और अभनपुर में शैक्षणिक पदों पर संविदा भर्ती होगी।