सरगुजा: छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने है। इससे पहले अपने छत्तीसगढ़ में विकास कार्यों और जनकल्याकारी योजनाओं के दम पर कांग्रेस फिर से सरकार बनने का दावा कर रही हैं। चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस लगातार कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है। इसी बीच सरगुजा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने वाली तस्वीर सामने आई है। सरगुजा में कांग्रेस के 2 दिग्गज नेता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव चेहरे पर हंसी लिए हुए गले मिलते दिखे, इतना ही नहीं सीएम भूपेश ने दोनों की जोड़ी को जय और वीरू की जोड़ी तक बताया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में सीएम भूपेश बघेल और मंत्री सिंहदेव एक-दूसरे की जमकर तारीफ करते भी नजर आ रहे हैं।
दोनों नेताओं की दूरी को लेकर सवाल दिया जवाब
सरगुजा में कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया ने दोनों नेताओं की दूरी को लेकर सवाल किया। मीडिया के सवाल के जवाब में मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा उन्हें कई जगह से ऑफर आया, लेकिन मैं नहीं गया. ये बात सुनते ही सीएम भूपेश बघेल ने टीएस सिंहदेव को गले लगा लिया, और जोरदार मुस्कुराहट के साथ सीएम भूपेश बघेल ने कहा, परिवार में कई तरह की बातें होती रहती हैं, जय वीरू की जोड़ी सलामत है, हमेशा साथ रहेंगे, जो हाईकमान का आदेश होगा वही करेंगे।