Accessories Styling: यदि आप एक छोटे कद की महिला हैं और कई बार पार्टी फंक्शन या शादी ब्याह में औरों के सामने अपनी हाइट को लेकर शर्मिंदगी महसूस होती है तो सबसे पहले आपको अपने ऐसेसीरीज और स्टाइलिंग टिप्स पर ध्यान देना चाहिए। कई बार गलत कपड़ों का चयन करने से भी आपकी हाइट कम या फिर शरीर भद्दा लग सकता है इसलिए आज यहां बताई गई टिप्स को एक बार फॉलो करके देखें। इससे आपकी बॉडी अट्रैक्टिव और खूबसूरत लगेगी।
लंबे लगने के लिए आसान टिप्स | Accessories Styling Tips
छोटी कद की महिलाओं के लिए कुछ आसान तरीके हैं जैसे कि ऊंचाई वाले जूते या हील वाले जूते पहनना, अपने बालों को ऊपर की तरफ सेट करना और ऊंचे टैली के पैंट पहनना। इन तरीकों से आप अपनी ऊंचाई को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा लंबी रेखा वाले कपड़ों का चयन करें और यदि हो सके तो वनपीस और टॉप्स ज्यादा पहने।
कैसे फाइनल करें कद के अनुसार फैशन
वेल फिटेड आउटफिट्स
छोटे कद की महिलाओं को हमेशा वेल फिटेड आउटफिट का चयन करना चाहिए। भले ही आप लूस कपड़े पहनने के सौखिन हों और लूज कपड़ों में आप कंफर्टेबल महसूस करती हैं पर जब भी आप लूज कपड़ों का चयन करती हैं तो आपका बॉडी फिगर समझ नहीं आता है जिस कारण से आपका प्रेम चौकोर नजर आता है और आप कद में छोटी लगती हैं। इसलिए जितना हो सके टाइट और फिट कपड़े पहने।
क्रॉस बॉडी बैग्स
यदि आप बड़े बैग्स पसंद करती है तो आपको बता दें बैग्स आपके बॉडी फ्रेम पर बहुत बड़ा असर डालते हैं। यदि आप बड़े बैग कैरी करेंगी तो आपका कद और भी छोटा लगेगा इसलिए आपको हमेशा छोटे से क्रॉसबॉडी बाग का इस्तेमाल करना है।
वाइट बेल्ट्स
यदि आप अपने डेली फैशन और ट्रेंडिंग टिप्स पर ध्यान रखती है तो बेशक आपको पता होगा कि आजकल के समय में वाइट बेल्ट फैशन का कितना इंपॉर्टेंट हिस्सा हो गया है। इन्हें पहनने का तरीका यह है कि इसे आप अपने मोनोक्रोमेटिक कलर (मोनोक्रोम ऑउटफिट में दिखें स्टाइलिश) वाले आउटफिट के साथ पहन सकते हैं।
लॉन्ग पेंडेंट्स
छोटे कद की महिलाओं की गर्दन छोटी होती है इसलिए उन्हें लॉन्ग पेंडेंट्स का चयन करना चाहिए। गाउन या फिर वन पीस पर लोंग पेंडेंट बहुत खूबसूरत लगेंगे। लॉन्ग पेंडेंट्स पहनने से आंखों की खूबसूरती और आकर्षक हो जाती है जिससे आपके चेहरे पर ध्यान ज्यादा जाएगा और कद पर कम।
सही तरीके से सेट करें स्कार्फ
छोटी कद की महिलाओं को सही तरीके से इसका सेट करना चाहिए जैसे की स्कार्फ को पतला करके गर्दन पर इस तरह सेट करें कि चेहरा अट्रैक्टिव लगे। यदि संभव हो सके तो वर्टिकल प्रिंट वाले स्कार्फ का चयन करें।