कांकेर। जिले में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सलियों के प्लाटून नम्बर 5 के डिप्टी कमांडर ने बीएसएफ के सामने आत्म समपर्ण कर दिया है। डिप्टी कमांडर सुन्नु मावड़ी उर्फ शिवाजी पर 3 लाख का इनाम घोषित था। सुन्नु उर्फ बीजापुर जिले का रहने वाला है, जो कि 2005 से नक्सल संगठन में सक्रिय था और अलग-अलग जिलों में नक्सल संगठन में रहते हुए 45 जवानों की हत्या में शामिल रहा है। बड़े कैडर के नक्सली के हथियार डालने से सुरक्षाबल के हाथ नक्सलियो से सम्बंधित अहम सुराग हाथ लग सकते है।
READ MORE:गृह मंत्री ने किया ऐलान संविदा कर्मियों को मिलेगा 100 प्रतिशत वेतन और सरकारी अवकाश
समर्पण करने वाले नक्सली ने नक्सल संगठन में भर्ती होने को लेकर भी अहम खुलासे किए है। नक्सली सुन्नु उर्फ शिवाजी ने मीडिया के सामने दिए बयान में बताया कि 2005 में सलवा जूडूम के दौरान उसका घर जला दिया गया था, जिसके बाद नक्सल संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने उसे बताया कि नक्सल संगठन में रहने और खाने की सुविधा दी जा रही है, जिसके कारण वह संगठन में बाल सदस्य के रूप में जुड़ गया था और तबसे आज तक 18 सालों से वह नक्सल संगठन में सक्रिय रहा।
READ MORE:गृह मंत्री ने किया ऐलान संविदा कर्मियों को मिलेगा 100 प्रतिशत वेतन और सरकारी अवकाश