भोपाल: मध्यप्रदेश में इन दिनों तबादलों का दौर तल रहा है। सरकार ने रविवार को 18 IAS के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें 5 जिलों के कलेक्टर और 4 संभागों के आयुक्त भी बदल गए हैं। भोपाल संभाग के कमिश्नर माल सिंह भयडिया को इंदौर संभागायुक्त बनाया गया है। इंदौर के कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा को भोपाल का संभागायुक्त बनाया गया है।
Read More : नौकरानी ने डॉक्टर के घर से डेढ़ साल में चुराए 11 लाख, जाल में इस तरह फंसी
सरकार ने रविवार रात करीब पौने 12 बजे IAS के दो तबादला आदेश जारी हुए हैं। पहले ऑर्डर 13 IASअफसरों के तबादले का है। इनमें गुना, भिंड, पन्ना, उमरिया और छिंदवाड़ा के कलेक्टरों का भी ट्रांसफर किया गया है। दूसरे आदेश में 5 वरिष्ठ IAS अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं।
Read More : जयपुर-मुंबई ट्रेन में फायरिंग, आरपीएफ ASI समेत चार की गोली मारकर हत्या